ब्रेकअप को लेकर जब रणबीर से पूछा गया तो जवाब था हम कलाकार हैं कितनी भी आपकी पर्सनल लाइफ में प्रॉब्लम हो आपको मेकअप के अंदर सबकुछ छिपाना होता है. कैटरीना से अलग होने के सवाल पर रणबीर ने कहा जख्म है तो दर्द होगा ही.
आगे रणबीर ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि माता-पिता के बाद अगर मैंने किसी से कुछ सीखा है, तो वह कटरीना ही हैं. हमारी दोस्ती दस सालों की है और मैंने उनसे जो कुछ सीखा है, उसका क्रेडिट भी मैं उन्हें देना चाहूंगा. मैं उनका अहसानमंद हूं और चाहता हूं कि वह हमेशा मेरी जिंदगी में बनीं रहें.
हमारे बारे में इतना कुछ लिखा गया कि हमारी बातचीत बंद है, हमें एक-दूसरे की तरफ देखना भी गंवारा नहीं, मगर इन बातों में कोई सच्चाई नहीं थी. मैं और कटरीना बहुत फ्रेंडली रहे हैं. हम इसलिए भी ऐसा करते रहे, क्योंकि हम दोनों ही अपने काम से बेहद प्यार करते हैं.
कैटरीना बेहद फोकस्ड, पॉजिटिव और मेहनती हैं. वह एक ऐसी कलाकार हैं, जो चाहती हैं कि उनका साथी कलाकार भी अपने काम के जरिए चमके. वह आपको अच्छा काम करने की इजाजत देती हैं. वह किसी के साथ कॉम्पिटिशन नहीं करती.