नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इनदिनों दोनों अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं.अपनी फिल्म को लेकर उन्होंने बात की इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया से, इस खास बातचाती में कैटरीना और रणबीर ने फिल्म को लेकर कई जानकारियां दी. दोनों स्टार ने सबसे बड़ा राज का खुलासा किया है कि यह फिल्म पुर्लिया आर्म्स ड्रोप केस पर आधारित है. जी हां रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर जग्गा जासूस इस हफ्ते रिलीज होने वाली है. तो क्या आप तैयार हैं इस फिल्म को देखने के लिए. इससे पहले हम आपको बता दें कि ऐसी कौन सी वजह हैं जो आपको सबसे ज्यादा एट्रेक्ट करेगी. पहला कारण बताने की शायद जरूरत नहीं क्योंकि रणबीर- कटरीना जो इस फिल्म में हैं. तो ये चीज उन लोगों के लिए जो ये सोच रहे थे की जग्गा जासूस की शूटिंग शायद ही कभी पूरी नही होगी. तो वो खुश हो सकते हैं क्योंकि सालों से मेकिंग में रही ये फिल्म आखिरकार रिलीज होने को तैयार है.
रियल लाइफ कपल जिनका ब्रेकअप हो चुका है वो शायद आखिरी बार इस फिल्म में नजर आ सकते हैं लेकिन दोनों को फिर से साथ देखने का भरोसा हमें बनाए रखना चाहिए. दोनों की बेहतरीन केमेस्ट्री हम पहले भी अजब प्रेम की गजब कहानी और राजनीति में देख चुके हैं. लेकिन इस बार ये कुछ अलग है और साथ में थोड़ा दिलचस्प भी. जग्गा और श्रुती अपने फैंस का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
इस फिल्म को लेकर सबसे मजेदार बात यह है कि हर उम्र के लोग देख सकते हैं क्योंकि इसे बिलकुल एनिमेटेड अंदाज में बनाया गया है जिसे एक बच्चा भी पसंद करेगा और यह मूवी ‘पुर्लिया आर्म्स ड्रोप केस’ पर बनाया गया है जिसे जवान से लेकर कोई बुजुर्ग भी काफी पसंद करेंगे.