Advertisement

करीना को इस वजह से तैमूर से अलग होने का है डर !

करीना और सैफ अली खान का बेटा तैमूर जन्म के साथ ही सभी का आंखों का तारा है. खान परिवार और कपूर फैमिली में वह सबसे छोटा है तो सभी का दुलारा है. वहीं फैन्स भी तैमूर पर भरपूर प्यार बरसाते हैं और उसकी हर हरकत पर सभी की नजर रहती है.

Advertisement
  • July 12, 2017 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
मुंबई: बेबो करीना और सैफ अली खान का बेटा तैमूर जन्म के साथ ही सभी का आंखों का तारा है. खान परिवार और कपूर फैमिली में वह सबसे छोटा है तो सभी का दुलारा है. वहीं फैन्स भी तैमूर पर भरपूर प्यार बरसाते हैं और उसकी हर हरकत पर सभी की नजर रहती है. लेकिन एक रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ऐसी वजह है जिससे करीना को तैमूर से अलग होने का डर लगता है.
 
मुंबई मिरर ने उनसे उनके फ्यूचर प्रॉजेक्ट को लेकर बातचीत की तो उन्होंने कहा, ‘मैं सबकी स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं, लेकिन तैमूर से दूर होने का मुझे डर है. मैं हाल ही में बनी ऐसी मां हूं, जो काम करना चाहती है.’
 
बेबो ने उस किताब को लेकर भी चर्चा की, जो वह लिखने वाली हैं. इस किताब में बेबो की एक ऐक्ट्रेस और बतौर मां की जर्नी होगी. करीना ने कहा, ‘मैं मदरहुड पर पक्का एक किताब लिखने जा रही. यह इंटरेस्टिंग और फ़न से भरा होगा.’
 
 
उन्होंने बताया कि किस तरह ब्रैंड के साथ काम पर उनकी प्रेग्नेंसी की वजह से कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने बताया, ‘मैंने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान कई ब्रैंड के साथ काम किया, क्योंकि मेरी साइज़ के बावजूद उन्होंने मुझे साइन किया था.
 
 
मैंने इस दौरान दो शूट किए. एक तो चार महीने की प्रेग्नेंसी में और दूसरा शूट सातवें महीने की प्रेग्नेंसी में किया और मैंने इस दौरान हर छोटी चीजों को इंजॉय किया. डिलीवरी के तीन महीने बाद भी मैंने एक ब्रैंड के लिए शूट. किया और उन्हें मेरे बढ़े हुए वजन से कोई पर्क नहीं पड़ा. यह मेरे लिए अब तक एक सुखद जर्नी रही.’ खैर, हमें यकीन है कि करीना की इस किताब में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई मजेदार बातें होंगी. हमें उनकी इस किताब का बेसब्री से इंतज़ार है.

Tags

Advertisement