Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: सड़क पर खुलेआम महिलाओं ने स्वामी ओम की लात-घूसों से कर दी धुनाई

VIDEO: सड़क पर खुलेआम महिलाओं ने स्वामी ओम की लात-घूसों से कर दी धुनाई

कलर्स चैनल का सबसे फेमस शो बिग बॉस से सुर्खियों में आए ओम बाबा की दिल्ली में जंतर मंतर पर फिर पिटाई हो गई. अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर पैंथर्स पार्टी के प्रदर्शन में जबरन घुसने पर ओम बाबा को महिलाओं ने पीट डाला.

Advertisement
  • July 12, 2017 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: कलर्स चैनल का सबसे फेमस शो बिग बॉस से सुर्खियों में आए ओम बाबा की दिल्ली में जंतर मंतर पर फिर पिटाई हो गई. अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर पैंथर्स पार्टी के प्रदर्शन में जबरन घुसने पर ओम बाबा को महिलाओं ने पीट डाला.

यहां मौजूद लोगों का आरोप है कि  बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंचे ओम बाबा को महिलाओं ने पीटना शुरू किया तो वो भाग निकला लेकिन लोगों ने उसको घेर लिया और थप्पड़, घूसों से पिटाई के बाद कुर्सियों से हमला कर दिया. ओम बाबा को बचाने के लिए उनके सहयोगी मुकेश जैन आगे आए, तो महिलाएं और लोग उनपर टूट पड़े.

फिर दोनों तरफ से थप्पड़ और घूंसों की बरसात हो गई. पुलिस के सामने भी हंगामा होता रहा. प्रदर्शन में ओम बाबा को देखकर लोग भड़के तो थे ही, उसके सहयोगी की हाथापाई ने उनका गुस्सा और बढ़ा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ से निकाला.

माफी और 5 लाख जुर्माना के बाद गोविंदा के खिलाफ थप्पड़ मारने वाला केस बंद

बता दें कि खुद को बचाने के लिए स्वामी ओम दिल्ली के जंतर मंतर पर बनी पुलिस चौकी पर जाकर बैठ गए. लेकिन महिलाएं यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ती हैं और उनपर कुर्सियां उठाकर फेंकती हैं. बचाव के लिए वो अपने आगे कुर्सी रखते हैं और पुलिस वालों से महिलाओं को दूर रहने के लिए कहते हैं. मामला बढ़ता देख पुलिस के जवान उग्र भीड़ के सामने खड़े हो जाते हैं और बाबा को बचाते हैं.
 
 
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के रणहौला इलाके विकास नगर में स्वामी ओम की पिटाई हुई थी. भीड़ ने ना सिर्फ ओम की पिटाई की बल्कि उनकी कार को भी क्षति पहुंचाई. स्वामी ओम विकासनगर के सत्यम वाटिका में नाथूराम गोडसे जयंती के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे.
 
 
कार्यक्रम के आयोजकों ने स्वामी ओम को मंच पर अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन ओम जैसे ही मंच की तरफ बढ़े कुछ लोग उनपर टूट पड़े. उन लोगों को इस बात से आपत्ति थी कि नाथूराम गोडसे पर बोलने के लिए स्वामी ओम को बुलाया गया है, ये गोडसे जैसी शख्सियत की बेइज्जती है.

Tags

Advertisement