Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कुमार विश्वास से अमिताभ ने कॉपीराइट नोटिस में पूछा, बाबूजी की कविता गाकर कितने कमाए ?

कुमार विश्वास से अमिताभ ने कॉपीराइट नोटिस में पूछा, बाबूजी की कविता गाकर कितने कमाए ?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास कि एक कविता पर सवाल उठाते हुए टवीट किया. 9 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को टैग करते हुए ट्वीट किया था - 'ये कॉपीराइट का उलंघन है. हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस बात की जांच करेगा .

Advertisement
  • July 12, 2017 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास कि एक कविता पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया. 9 जुलाई को अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को टैग करते हुए ट्वीट किया था – ‘ये कॉपीराइट का उलंघन है. हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस बात की जांच करेगा .
 
अमिताभ बच्चन की टीम ने ट्वीट कर पूछा कि इस कविता को गाकर डॉक्टर विश्वास ने कितने पैसे कमाए हैं, इस बात की जानकारी हमे दें. रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर विश्वास ने कुछ दिन पहले हरिवंश राय बच्चन की एक कविता को अपने आवाज में गाया और उसे यू ट्यूब पर अपलोड किया है.
 
 
आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने ‘नीड़ का निर्माण’ नाम से ये कविता गाई थी, जिसे उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड भी किया. अमिताभ की टीम ने पूछा है कि इस कविता को गाकर कुमार ने कितने पैसे कमाए हैं, उसकी जानकारी दें. बता दें कि कुमार विश्वास ‘तर्पण’ नाम से यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं. 
 
 
कुमार विश्वास ने तर्पण नाम से अभी तक 4 वीडियो अपलोड किया है. तर्पण के पहले पार्ट ने कुमार विश्वास ने स्वर्गीय भरत भूषण के कविता को गाया था. इस वीडियो को अभी तक 89,000 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं कुमार विश्वास ने दूसरा वीडियो तीन जुलाई को यू ट्यूब पर अपलोड किया था. ये कविता महान कवि भवानी प्रसाद मिश्रा की थी. और इसे 73,000 लोग अभी तक देख चुके हैं.
 
 
तर्पण नाम से ही कुमार विश्वास ने तीसरा वीडियो 5 जुलाई को अपलोड किया था. इस पार्ट में बाबा नागार्जुन के कविता को विश्वास ने गाया था और इसे अभी तक 44,000 हजार लोग देख चुके हैं. तर्पण के चौथे पार्ट में कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन के कविता को गाया. जिसे अभी तक 39,000 हजार देख चुके हैं.
 

Tags

Advertisement