Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • माफी और 5 लाख जुर्माना के बाद गोविंदा के खिलाफ थप्पड़ मारने वाला केस बंद

माफी और 5 लाख जुर्माना के बाद गोविंदा के खिलाफ थप्पड़ मारने वाला केस बंद

बॉलीवुड स्टार गोविंदा के खिलाफ एक आम आदमी को 9 साल पहले थप्पड़ मारने का केस सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने गोविंदा के माफीनामे और 5 लाख हर्जाना भरने के हलफनामे को मंजूर करते हुए मुकदमे को बंद करने का फैसला सुनाया है.

Advertisement
  • July 12, 2017 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार गोविंदा के खिलाफ एक आम आदमी को 9 साल पहले थप्पड़ मारने का केस सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने गोविंदा के माफीनामे और 5 लाख हर्जाना भरने के हलफनामे को मंजूर करते हुए मुकदमे को बंद करने का फैसला सुनाया है.
 
पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को दो हफ्ते के भीतर आपस में समझौता करके कोर्ट को बताने कहा था. गोविंदा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिना शर्त माफी मांगने के साथ-साथ पांच लाख रुपये हर्जाना देने को भी तैयार हो गए थे.
 
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था- आप हीरो हैं, किसी को थप्पएड़ क्यों मारते हैं? 
 
गोविंदा ने 16 जनवरी, 2008 को एक युवक संतोष राय को थप्प्ड़ मार दिया था. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त6 रुख अख्तियार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने गोविंदा से कहा था ‘आप हीरो हैं. आप किसी को थप्पड़ क्यों मारते हैं. 
 
कोर्ट ने गोविंदा से कहा था कि उनकी फिल्मों को जज भी एंजाय करते हैं लेकिन वो किसी को मारें, ये कोर्ट बर्दाश्त नहीं कर सकता. कोर्ट ने गोविंदा से रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर को समझने की नसीहत दी थी.
 
 
अदालत ने कहा था, ‘आम आदमी को थप्पकड़ मारना आपको शोभा नहीं देता. आप बड़े हीरो हैं. बड़ा दिल भी दिखाएं.’ सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना का वीडियो भी देखा था. जिसके बाद गोविंदा को संतोष से मिलकर माफी मांगने कहा था.
 

Tags

Advertisement