Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है …’ ‘देवदास’ के ये डायलॉग्स आज भी हैं लोगों की जुबां पर जिंदा

‘कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है …’ ‘देवदास’ के ये डायलॉग्स आज भी हैं लोगों की जुबां पर जिंदा

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की देवदास आज ही के दिन पर्दे पर धमाल मचाने उतरी थी. जी हां संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास को रिलीज हुए 15 साल बीत गए हैं. देवदास में शाहरुख, ऐश्वर्या और माधुरी के बीच लव कैमिस्ट्री को लोगों मे खूब पसंद किया था.

Advertisement
  • July 12, 2017 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की देवदास आज ही के दिन पर्दे पर धमाल मचाने उतरी थी. जी हां संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास को रिलीज हुए 15 साल बीत गए हैं. देवदास में शाहरुख, ऐश्वर्या और माधुरी के बीच लव कैमिस्ट्री को लोगों मे खूब पसंद किया था.
 
देवदास फिल्म की स्टोरी जितनी दिल को छू जाने वाली है फिल्म के डायलॉग भी उतने ही बेहतरीन और दमदार है. आज हम आपके सामने देवदास फिल्म के कुछ बेहतरीन डायलॉग बताने जा रहे हैं जो आज भी लोगों की जुबां पर जिंदा है.
 
1.  बाबू जी ने कहा गांव छोड़ दो, सब ने कहा पारो को छोड़ दो…
पारो ने कहा शराब छोड़ दो, आज तुमने कह दिया हवेली छोड़ जो…
एक दिन आएगा जब वो कहेंगे दुनिया छोड़ दो…
 
2. कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है..
हम तो पीते हैं कि यहां पर बैठ सकें, तुम्हें देख सके, तु्म्हें बर्दाश्त कर सकें…
 
3. अपने हिस्से की जिंदगी को हम जी चुके चुन्नी बाबू…
अब तो बस धड़कनों का लिहाज करते हैं…
 क्या कहें ये दुनियावालों को जो आखिरी सांस पर भी ऐतराज करते हैं
 
4. प्यार का कारोबार तो बहुत बार किया है, मगर प्यार सिर्फ एक बार
 
5. यूं नजर की बात की और दिल चुरा गए …
हम तो समझते थे बुत और आप तो धड़कन सुना गए…
 

Tags

Advertisement