Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जुड़वां 2’ में दिखेगी ‘जुड़वां’ की झलक, जब वरुण धवन के सामने अचानक आएंगे दबंग खान

‘जुड़वां 2’ में दिखेगी ‘जुड़वां’ की झलक, जब वरुण धवन के सामने अचानक आएंगे दबंग खान

सलमान खान की फिल्म जुड़वा की सीक्वल 'जुड़वा 2' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में है. इस फिल्म में सलमान भी नजर आएंगे. दरअसल, जुड़वा 2 में सलमान फिल्म के क्लाइमैक्स में गेस्ट अपियरेंस करते नजर आएंगे.

Advertisement
  • July 11, 2017 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सलमान खान की फिल्म जुड़वा की सीक्वल ‘जुड़वा 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में है. इस फिल्म में सलमान भी नजर आएंगे. दरअसल, जुड़वा 2 में सलमान फिल्म के क्लाइमैक्स में गेस्ट अपियरेंस करते नजर आएंगे.
 
इतना नहीं सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है. जब से डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वां 2’ में सलमान खान की एंट्री हुई है तब से फैन्स की इस फिल्म बेसब्री बढ़ गई है. अब सलमान के फैन्स यह जानना चाहते हैं कि आखिर इस रीमेक में सलमान का रोल क्या होगा. इस फिल्म में पहली जुडवां का दोहरा किरदार इस बार वरुण धवन कर रहे है.
 
हाल में वरुण धवन ने सलमान खान की एक पिक्चर शेयर की है. वरुण ने इस पिक्चर के साथ लिखा है, ‘जुड़वां 2 अब और बड़ी फिल्म हो गई है. अब सलमान खान भी इससे जुड़ गए हैं.’ हाल में आई खबरों के मुताबिक इस फिल्म में सलमान खान और वरुण धवन दोनों जुड़वां रोल कर रहे हैं.
 
 
कुछ दिन पहले ही दोनों ने एक हनीमून का सीन शूट किया है. इस सीन में सलमान खान के जुड़वाओं की मुलाकात वरुण धवन के जुड़वाओं से हुई है. ये दोनों ही जोड़े हनीमून के लिए पहुंचे हुए हैं. अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि इस फिल्म में जुड़वाओं का कितना कन्फ्यूजन होने जा रहा है. वरुण धवन के अलावा इस फिल्म में जैक्लीन फर्नांडिज़ और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 
 
 

Tags

Advertisement