न्यूयार्क: इन दिनों क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त है और इस दौरान प्रियंका अपनी कई हॉट फोटो शेयर करती हैं. प्रियंका ने हाल ही में अपनी एक फोटो फेसबुक पर शेयर किया है जिसमें पीसी ने व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है ओरेंज लिपस्टिक लगाई हुई हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा ‘सिटी ऑफ रोमांस’ कह जाने वाले पेरिस शहर में थी. पेरिस से प्रियंका ने अपनी कई फोटो शेयर किया हैं जिसमें वह किसी कयामत से कम नहीं लग रही थी.
पेरिस से प्रियंका ने अपने हर पल की फोटो शेयर की थी. प्रियंका की सभी फोटो देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि हर पल प्रियंका एक अलग अवतार में नजर आ रही थी. बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका प्राग में थी.
बता दें कि प्रियंका अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘ए किड लाइक जैक’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर प्रियंका मालिबु में गई हुई थी. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में वीकेंड की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वो क्वांटिको के को स्टार यास्मीन-अल-मजरी और फिल्ममेकर मुबीना के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही थी.
ब्लैक ड्रेस में प्रियंका ढा रही हैं कयामत, पेरिस में पल-पल बदलता रहा उनका लुक
इन तस्वीरों में प्रियंका और उनकी को-स्टार शानदार सेल्फी पोज देती दिख रही थी. तस्वीरों में प्रियंका काफी खुश और मस्ती भरे मूड में हैं. एक अन्य तस्वीर में प्रियंका अपने सेक्सी अंदाज में दिख रही थी.
फोटो के कैप्शन से ये साफ देखा जा सकता है कि प्रियंका समर वीकेंड काफी मजेदार तरीके से एन्जॉय कर रहीं है. बता दें कि प्रियंका ने काफी लंबे समय से कोई भी हिंदी प्रोजेक्ट नहीं किया है. फैन्स को उनके अगले हिंदी प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…
2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता…