मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बॉम्बे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की और से क्लीन चिट दे दी गई है. मई में अवैध तरीके से इलेक्ट्रिक बॉक्स लगाए जाने के मामले में बीएमसी ने अनुष्का के खिलाफ नोटिस भेजा था, जिस पर अब बीएमसी ने ही अनुष्का को बड़ी राहत दे दी है.
दरअसल अनुष्का शर्मा वर्सोवा की बद्रीनाथ बिल्डिंग के 20वें फ्लोर पर रहती हैं. उन्होंने अपने माले पर एक बड़ा सा इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगवाया था. जिस पर पड़ोसियों ने आपत्ती जताते हुए नगर पालिका आयुक्त अजय मेहता के पास शिकायत दर्ज करवाई थी.
16वीं मंजिल पर रहने वाले अनुष्का के पड़ोसी सुनील बत्रा ने मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि अनुष्का ने अपने घर के सामने एक बिजली का बॉक्स लगा रखा है, जहां से पूरे फ्लोर के साथ-साथ सेन्ट्रल एसी की वायरिंग होकर जाती है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ गया है.
सुनील बत्रा की शिकायत पर बीएमसी ने एक्शन लेते हुए बिल्डिंग का निरिक्षण करवाया था और इलेक्ट्रिक बॉक्स को आपत्तीजनक बताया था. जिसके बाद अनुष्का के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया था.
लेकिन दो महीने के बाद ही अनुष्का को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है और साथ ही कहा गया है कि जिस जगह बिजली का बॉक्स लगा है वह सार्वजनिक नहीं बल्कि अनुष्का के पिता की निजी जगह है और इलेक्ट्रिक बॉक्स नियमानुसार ही लगा है. सुनील बत्रा ने फैसले से नाराजगी जताते हुए कहा है कि अनुष्का शर्मा को सेलिब्रिटी होने का फायदा मिला है
अनुष्का शर्मा के परेशान पड़ोसियों की शिकायत के बाद BMC ने उन्हें थमाया नोटिस