Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इतने पैसे खर्च कर सलमान खान की ई-साइकिल की सवारी का आप भी ले सकते हैं मजा

इतने पैसे खर्च कर सलमान खान की ई-साइकिल की सवारी का आप भी ले सकते हैं मजा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान पिछले दिनों कई बार Being Human की साइकिल की सवारी करते दिखें. जब से Being Human ने ई-साइकिल लॉन्च किया तब से ये चर्चा का विषय बना हुआ है. कहा जाता है कि ये साइकिल पूरी तरह से समलान खान के दिमाग का उपज है. इस कॉन्सेप्ट को सलमान खान ने ही इंट्रीड्यूस किया है.

Advertisement
  • July 10, 2017 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान पिछले दिनों कई बार Being Human की साइकिल की सवारी करते दिखें. जब से Being Human ने ई-साइकिल लॉन्च किया तब से ये चर्चा का विषय बना हुआ है. कहा जाता है कि ये साइकिल पूरी तरह से समलान खान के दिमाग का उपज है. इस कॉन्सेप्ट को सलमान खान ने ही इंट्रीड्यूस किया है.
 
जिस साइकिल की सवारी करते आपने सलमान खान को देखा उसकी अब आप भी सवारी कर सकते हैं. क्योंकि अब इस साइकिल की बिक्री शुरू हो चुकी है. ये साइकिलें ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं. 
 
 
Being Human से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि Being Human साइकिल के पीछे सलमान खान का दिमाग है. साथ ही लंबे समय तक इस पर एक बड़ी टीम ने काम किया है. ये साइकिलें न सिर्फ स्लीक हैं, बल्कि बैटरी से चलने वाली हैं. 
 
इस साइकिल की खास बात ये है कि इसे चलाने वाले इसे 5 मोड में चला सकते हैं. साथ ही बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग डिजाइंस भी उपलब्ध हैं. इसमें कई मॉडल्स भी मौजूद हैं. ये साइकिलें 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार में भी दौड़ सकती हैं.
 
 
इन साइकिलों में LED लाइट्स के साथ मकैनिकल डिस्क ब्रेक और एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन भी लगे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि BH12 मॉडल का रेट 40,323 रुपये और BH27 मॉडल की प्राइस रेंज 57,577 रुपये है. बता देंकि ये साइकिल 4 कलर रेंज- लाल सफेद पीला और ब्लैक में उपल

Tags

Advertisement