नई दिल्ली : कपिल शर्मा भले ही सुनील ग्रोवर के साथ विवादों में रहे हैं, मगर अभी भी उनकी लोकप्रियता पर बट्टा नहीं लगा है. अगर सुनील प्रकरण के बाद कपिल शर्मा को आप नापसंद करने लगे हैं तो ये खबर पढ़कर आप फिर से उन्हें पसंद करने लगेंगे. इस बार कपिल शर्मा ने एक ऐसा सराहनीय काम किया है कि उसे जान आपके दिल में भी उनके लिए इज्जत बढ़ जाएगी.
सूत्रों की मानें तो कपिल शर्मा ज्ञानम गंगा नाम के एक एनजीओको 100 साइकिल दान करने वाले हैं. ये साइकिलें दृष्टिहीन लोगों के लिए काफी कारगर साबित होगा. हालांकि, अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में एनजीओ के सदस्यों की उपस्थिति में इसकी घोषणा कर सकते हैं. एक न्यूज पेपर से बातचीत में कपिल ने खुद कहा है कि कही, ‘ज्ञानम गंगा के लोग जिस तरह से दृष्टिहीन लोगों के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं उसके लिए ये हमारी तरफ से सिर्फ एक छोटी सी भेंट है.
आगे उन्होंने कहा कि हमारे शो में इन लोगों को बुलाकर हमें बहुत अच्छा लगा. मैं हमेशा उन सभी लोगों के समर्थन में हूं जो कि साथी मनुष्यों की मदद करता है”.
एनजीओ के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि ‘हम आभारी महसूस करते हैं कि कपिल शर्मा की टीम ने हमें अपने शो पर आमंत्रित किया और हमारे प्रयासों को सम्मान दिया’.