वीडियो : टाइगर श्रॉफ का तो पता नहीं, मगर इस कपल ने जो धांसू डांस किया है उसका कोई तोड़ नहीं
वीडियो : टाइगर श्रॉफ का तो पता नहीं, मगर इस कपल ने जो धांसू डांस किया है उसका कोई तोड़ नहीं
आजकल लोग सोशल मीडिया पर जितने गानें और डांस अलग-अलग वर्जन को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. कभी-कभी कुछ लोग ऐसे डांस कर देते हैं कि वो ओरिजनल स्टार के डांस से भी बेहतर हो जाते हैं. यही वजह है कि आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख रहे हैं.
July 10, 2017 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आजकल लोग सोशल मीडिया पर जितने गानें और डांस अलग-अलग वर्जन को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. कभी-कभी कुछ लोग ऐसे डांस कर देते हैं कि वो ओरिजनल स्टार के डांस से भी बेहतर हो जाते हैं. यही वजह है कि आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख रहे हैं.
मुन्ना माइकल के मशूहर गाने डिंग-डांग गाने पर एक कपल ने इतना बेहतरीन डांस किया कि वो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जी हां, इस गाने पर इस कपल ने जो डांस किया है वो सच में कमाल है. इसी कारण लोग इस डांस और कपल को पसंद कर रहे हैं.
सच कहू्ं तो सोशल मीडिया के आने से लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का प्लेटफॉर्म मिल गया है. लोग यूट्यूब का इस्तेमाल कर अब काफी लोकप्रियता बटोरने लगे हैं. मगर ये वीडियो सच में धांसू है.
इस वीडियो को Live To Dance with Sonali नाम से यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, जिसमें डांस कर रही लड़की नाम सोनाली और लड़के के नाम सौरव यादव बताया जा रहा है. ये दोनों ही बेहतरीन डांस कर रहे हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. खास बात ये है कि इस वीडियो को अब तक पौने तीन लाख लोगों ने देख लिया है.