मुंबई : बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा और हॉट ब्यूटी जैकलीन जैकलीन फर्नांडिज की फिल्म ए जेंटलमैन का धमाकेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सिद्धार्थ जहां एक तरफ जैकलीन के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं तो वहीं उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीन्स भी किए हैं.
फिल्म का ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग है. ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म के डायलॉग्स भी बहुत अच्छे होंगे. 2 मिनट 54 सेकेंड के इस वीडियो में रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और डांस का जबरदस्त तड़का लगाया गया है.
इस ट्रेलर में एक जगह पर जैकलीन ने सिद्धार्थ के लिए एक डायलॉग बोला है, ‘उसमें कोई खराबी नहीं है बस वही तो खराबी है. कुछ ज्यादा ही सेफ है, काश ये थोड़ा सा, थोड़ा सा और…’ जैकलीन के इस डायलॉग से समझ में आ रहा है कि फिल्म में सिद्धार्थ बेहद ही जेंटलमैन बने हैं.
फिल्म के ट्रेलर से लग रहा है कि इसमें सिद्धार्थ के दो रूपों को लेकर कन्फ्यूजन होगा. एक तो ऋषी तो दूसरा गौरव. फिल्म में सुनील शेट्टी एक बार फिर विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं.
बता दें कि ए जेंटलमैन 25 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म को राज एंड डीके ने डायरेक्टर किया है.