Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आमिर को गिफ्ट में मिले दंगल के इस गाने का चीनी वर्जन इतना धाकड़ है कि दिल झूम उठेगा

आमिर को गिफ्ट में मिले दंगल के इस गाने का चीनी वर्जन इतना धाकड़ है कि दिल झूम उठेगा

आमिर खान की दंगल के फैन्स सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं. चीन में आमिर की दंगल तहलका मचा रही है. दंगल का ऐसी धाकड़ है वीडियो तो आपको याद ही होगा. लेकिन आप जब उसका चीनी वर्जन देखेंगे तो सच में आपका दिल झूम उठेगा.

Advertisement
  • July 9, 2017 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आमिर खान की दंगल के फैन्स सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं. चीन में आमिर की दंगल तहलका मचा रही है. दंगल का ‘ऐसी धाकड़ है’ वीडियो तो आपको याद ही होगा. लेकिन आप जब उसका चीनी वर्जन देखेंगे तो सच में आपका दिल झूम उठेगा.
 
दरअसल, चीनी लोगों ने आमिर के लिए दंगल का रिटर्न गिफ्ट भेजा है. सीमा विवाद को लेकर भले ही दोनों देश के बीच में तनाव कायम हो, मगर आम लोगों के ऊपर तो दोनों देश में अभी भी दंगल का खुमार देखने को मिल रहा है. 
 
 
इस वीडियो में कुछ चीनी युवा ऐसी धाकड़ है धाकड़ गाने पर मेजादार वीडियो बनाया है और इस वीडियो को काफी मजेदार तरीके से प्रस्तुत भी किया है. इसमें चीनी युवा और युवती डांस करते नजर आ रहे हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो इसी रुप में अपलोड किया गया है कि चीन से दंगल का ये रिटर्न गिफ्ट है. 
 
बता दें कि चीन में दंगल कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना चुकी है. साथ ही चीन के बॉक्स ऑफिस पर दंगल करोड़ों रुपये की कमाई कर चुकी है. खास बात ये है कि आमिर के दंगल को शी जिनपिंग भी देख चुके हैं. 
 
यहां देखें ये वीडियो : 
 

Tags

Advertisement