मुंबई: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म कब रिलीज होगी इस बात का खुलासा हो गया है. इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है और इसकी रिलीज डेट को रिवील करते हुए ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी.
इस बात पर से पहले ही पर्दा उठ चुका है कि सारा के को-स्टार ‘राब्ता’ स्टार सुशांत सिंह राजपूत होंगे और इस फिल्म को डायरेक्ट अभिषेक कपूर करेंगे. इस फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक कस्बे की होगी और सारा इसमें एक पहाड़ी लड़की का रोल करेंगी. फिल्म पूरी तरह इंडिया में ही शूट होगी और इसका ज्यादातर हिस्सा उत्तराखंड में केदारनाथ के आस-पास शूट किया जाएगा. इस साल के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है.
वहीं, सुशांत की बात करें तो वह इस फिल्म में एक डकैत का किरदार निभाएंगे. ‘केदारनाथ’ फिल्म अभिषेक कपूर के साथ सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी फिल्म होगी, इससे पहले उन्होंने अभिषेक के साथ ही अपनी डेब्यू फिल्म ‘काई पो चे’ की थी. ‘केदारनाथ’ के अलावा सुशांत ‘चंदामामा दूर के’ फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे, जिसमें वह एक एस्ट्रोनॉट का रोल करते नजर आएंगे. एकता कपूर का प्रॉडक्शन हाउस इस फिल्म को प्रड्यूज करेगा.
बता दें कि पिछले दिनों सारा के डेब्यू को लेकर उनके पापा सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और खुश है कि वह जल्द ही बॉलिवुड में कदम रखने वाली हैं. वैसे बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ‘केदारनाथ’ से बॉलिवुड में डेब्यू करेंगी या नहीं इस पर कुछ समय से सस्पेंस चल रहा था लेकिन अब यह तय हो गया है कि सारा इसी फिल्म से बॉलिवुड में एंट्री करेंगी.