Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: सलमान खान ने खत्म की ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग, वरुण धवन ने शेयर की ये प्यारी तस्वीर…

VIDEO: सलमान खान ने खत्म की ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग, वरुण धवन ने शेयर की ये प्यारी तस्वीर…

सलमान खान की फिल्म जुड़वा की सीक्वल 'जुड़वा 2' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में है. इस फिल्म में सलमान भी नजर आएंगे.

Advertisement
  • July 9, 2017 6:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सलमान खान की फिल्म जुड़वा की सीक्वल ‘जुड़वा 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में है. इस फिल्म में सलमान भी नजर आएंगे.
 
दरअसल, जुड़वा 2 में सलमान फिल्म के क्लाइमैक्स में गेस्ट अपियरेंस करते नजर आएंगे. इतना नहीं सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है. 
 

#judwaa2 just got bigger. Shot with my childhood hero @beingsalmankhan. I've grown old but he's definitely the same. Can't wait SEPT 29th

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

वहीं सलमान खान के फिल्म गेस्ट अपियरेंस को लेकर वरुण बेहद खुश हैं.  सलमान की शूटिंग पूरी करने के बाद जुड़वा 2 की टीम ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए हैं. जिसे वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. 
 

बता दें कि जुड़वा में सलमान खान एक्ट्रेस रभा और करिश्मा कपूर के साथ रोमांस करते हुए नजर आए थे. इस फिल्म का गाना टन टना टन भी काफी फैमस हुआ था. वहीं जुड़वा 2 में वरुण जैकलिन फर्नांडीज और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं जुड़वा का गाना टन टना टन इस फिल्म में फिर से सुनाई देगा. उनकी यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी.

Tags

Advertisement