मुंबई: सोनम कपूर इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ समय बिता रही हैं. हाल ही में सोनम राल्फ एंड रूसो के फैशन शो में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने राल्फ एंड रूसो के विंटर ब्राइडल कलेक्शन को पेश किया था. वो फैशन इवेंट की शो स्टॉपर थीं. यह इवेंट पैरिस में हुआ था. 32 साल की सोनम कल पैरिस से मुंबई लौट आईं. लेकिन एयरपोर्ट पर ही उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जो नहीं होना चाहिए था. दरअसल, सोनम ने जो ड्रेस पहनी थी उसमें उनका क्रॉप टॉप बेहद छोटा था. इस वजह से वो उठ गया और उनकी लेस वाली इनर वियर दिख गई.
PHOTOS: घर पर करीना के नहीं रहने पर भी तैमूर ऐसे करता है मस्ती
सोनम काफी थकी हुई लग रही थीं. इसलिए उन्होंने अपने कपड़ों पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन कैमरों में उनका ऊप्स मूमेंट कैद हो गया. बता दें कि सोनम और उनकी बहन रिया कपूर ने मिलकर रेसन नाम का एक फैशन ब्रांड शुरू किया है. इस फैशन की सोनम की कई तस्वीरें सामने आई हैं. सोशल मीडिया में भी सोनम की ये ब्राइडल ड्रेस छाई रही. सोनम के ब्वॉयफ्रेंड ने भी इंस्टाग्राम पर सोनम की फोटो शेयर की थी. इसमें उन्होंने सोनम को प्रिंसेस कहा था.
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…