Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्लैक ड्रेस में प्रियंका ढा रही हैं कयामत, पेरिस में पल-पल बदलता रहा उनका लुक

ब्लैक ड्रेस में प्रियंका ढा रही हैं कयामत, पेरिस में पल-पल बदलता रहा उनका लुक

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा 'सिटी ऑफ रोमांस' कह जाने वाले शहर पेरिस में है. पेरिस से प्रियंका ने अपनी कई फोटो शेयर किया हैं जिसमें वह किसी कयामत से कम नहीं लग रही हैं.

Advertisement
  • July 7, 2017 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: इन दिनों क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा ‘सिटी ऑफ रोमांस’ कह जाने वाले पेरिस शहर में हैं. पेरिस से प्रियंका ने अपनी कई फोटो शेयर किया हैं जिसमें वह किसी कयामत से कम नहीं लग रही हैं.

पेरिस से प्रियंका ने अपने हर पल की फोटो शेयर की है. प्रियंका की फोटो देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि हर पल प्रियंका एक अलग अवतार में नजर आ रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका प्राग में थी.

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की हिरोइन बनने से प्रियंका चोपड़ा ने किया इंकार

Image may contain: 1 person, smiling

बता दें कि प्रियंका अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘ए किड लाइक जैक’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर प्रियंका फिलहाल मालिबु में हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में वीकेंड की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. जिसमें वो क्वांटिको के को स्टार यास्मीन-अल-मजरी और फिल्ममेकर मुबीना के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही थी.

प्रियंका की हॉटनेस के आगे सभी भरते हैं पानी, विश्वास नहीं तो देखें फोटो

Image may contain: 1 person, standing and outdoor

इन तस्वीरों में प्रियंका और उनकी को-स्टार शानदार सेल्फी पोज देती दिख रही थी. तस्वीरों में प्रियंका काफी खुश और मस्ती भरे मूड में हैं. एक अन्य तस्वीर में प्रियंका अपने सेक्सी अंदाज में दिख रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा अपने कपड़ों के मामले में नहीं करती हैं कॉम्प्रोमाइज क्योंकि…

Priyanka Chopra, Instagram, Priyanka Chopra hot photos, Bollywood News, Quantico

फोटो के कैप्शन से ये साफ देखा जा सकता है कि प्रियंका समर वीकेंड काफी मजेदार तरीके से एन्जॉय कर रहीं है. बता दें कि प्रियंका ने काफी लंबे समय से कोई भी हिंदी प्रोजेक्ट नहीं किया है. फैन्स को उनके अगले हिंदी प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है.

बता दें कि सोशल मीडिया विश्लेषक कंपनी एमवी पिंडेक्स द्वारा जारी किए जाने वाले विश्व आंकड़ों पर आधारित टॉप कलाकारों की इस सूची में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब और गूगल प्लस पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय कलाकार शामिल हुई हैं.

Priyanka Chopra, Prague, Bollywood News, Hollywood News, Newyork, India

बता दें कि हाल ही में पॉपुलरटी में अपने ही को स्‍टार ‘द रॉक’ को पीछे छोड़ा है. ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ की शीर्ष कलाकारों की रैंकिंग शुरू होने के एक हफ्ते बाद नई सूची में जॉनसन का स्थान लेते हुए प्रियंका पहले स्थान पर आई हैं.

 

Tags

Advertisement