Exclusive: इंदु सरकार विवाद पर पहली बार बोले भंडारकर, रिलीज से पहले किसी को नहीं दिखा रहा फिल्म

फिल्म 'इंदु सरकार' की रिलीज से पहले मचे राजनीतिक बवाल के बीच इंडिया न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा है कि फिल्म रिलीज होने से पहले वो इसे किसी को नहीं दिखाने जा रहे.

Advertisement
Exclusive: इंदु सरकार विवाद पर पहली बार बोले भंडारकर, रिलीज से पहले किसी को नहीं दिखा रहा फिल्म

Admin

  • July 7, 2017 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
मुंबई: फिल्म ‘इंदु सरकार’ की रिलीज से पहले मचे राजनीतिक बवाल के बीच इंडिया न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा है कि फिल्म रिलीज होने से पहले वो इसे किसी को नहीं दिखाने जा रहे.
 
इंडिया न्यूज़ के पॉलीटिकल एडिटर मनीष अवस्थी से खास बातचीत में मधुर भंडारकर और फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभा रहीं कीर्ति कुल्हारी ने फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर खुलकर बातचीत की. 
 
मधुर ने कहा कि ‘लोगों ने फिल्म देखी नहीं और बवाल कर रहे हैं. मैने जो भी दिखाया है वो पब्लिक डोमेन है और सब डाक्यूमेंटेड है.’ मधुर ने कहा कि फिल्म में 70 फीसदी कल्पना और सिर्फ 30 फीसदी सच्चाई है. उन्होंने कहा कि शाह कमीशन में जो कहा गया है वही दिखाया गया है.
 
मधुर भंडाकर ने कहा, “मैं ना तो किसी दवाब में सीन काटूंगा और ना ही डायलॉग बदलूंगा.” रिलीज से पहले किसी को भी फिल्म दिखाने के सवाल पर मधुर ने कहा कि रिलीज से पहले फिल्म दिखाने का सवाल ही नहीं उठता. 
 
 
उन्होंने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि इंदु सरकार फिल्म देश भर में टैक्स फ्री हो. फिल्म में इंदिंरा गांधी का किरदार निभाने वाली कीर्ति कुल्हारी ने कहा कि उनके लिए इस फिल्म में काम करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा.

 

Tags

Advertisement