नई दिल्ली: अगर आपमें क्षमता है तो कोई और पहचाने ना पहचाने लेकिन सोशल मीडिया आपके हुनर को जरूर पहचानता है. यही वजह है कि रेलवे स्टेशन पर हाथ में गिटार लेकर गाने वाला शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. दरअसल लाल रंग की शर्ट और कार्गो पैंट पहना ये शख्स हाथ में गिटार लिए रेलवे स्टेशन पर गाना गा रहा था. इसी बच सुशील कुमार नाम के एक शख्स ने उसकी वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया जहां उसे जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है.
सुशील सिंह ने उस शख्स की तीन वीडियो बनाई जिसे अबतक 7 लाख लाइक और 65 हजार से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं. इस वीडियो में ये शख्स बार्डर फिल्म का गाना संदेसे आते हैं और गायक अरिजीत सिंह का गाना मुसकुराने की वजह तुम हो… गाना हुआ नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने इस व्यक्ति की पहचान सोविक मुखोपाध्याय के रूप में की है. फेसबुक पर इस शख्स की आवाज की जमकर तारीफ हो रही है.