Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ढिंचैक पूजा की गूंज पहूंची सरहद पार, ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ का पाकिस्तानी वर्जन है मजेदार

ढिंचैक पूजा की गूंज पहूंची सरहद पार, ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ का पाकिस्तानी वर्जन है मजेदार

भले ही ढिंचैक पुजा का गाना लोगों को इरिटेट करता हो, बावजूद इसके लोग उसके बारे में जानना और सुनना पसंद करते हैं. यही वजह है कि सेल्फी मैंने ले ली यार गाने को न सिर्फ हिट बना दिया बल्कि दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर को भी लोगों ने खूब पसंद किया. सच कहूं तो लोग भले ही ढिंचैक का मजाक उड़ाते हैं, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि उसके दीवाने सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी हैं.

Advertisement
  • July 6, 2017 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भले ही ढिंचैक पुजा का गाना लोगों को इरिटेट करता हो, बावजूद इसके लोग उसके बारे में जानना और सुनना पसंद करते हैं. यही वजह है कि सेल्फी मैंने ले ली यार गाने को न सिर्फ हिट बना दिया बल्कि दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर को भी लोगों ने खूब पसंद किया. सच कहूं तो लोग भले ही ढिंचैक का मजाक उड़ाते हैं, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि उसके दीवाने सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी हैं. 
 
हाल ही में सेल्फी मैंने ले ली यार के बाद पूजा ने अपना दूसरा गाना दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर लॉन्च किया है, जिसे यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा. यह बात अलग है कि भले ही उसके गानों से लोगों के कानों से खून निकलने लगते हों, मगर अब पूजा की लोकप्रियता सरहद पार पहुंच गई है. यही वजह है कि सेल्फी मैंने ले ली यार का पाकिस्तानी वर्जन भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 
 
 
जी हां, हनी किंग नाम के शख्स ने यूट्यूब पर एक सेल्फी एंथम रिलीज किया है. इस सिंगर ने सेल्फी मैंने ले ली यार को एक अलग अंदाज में गाया है. हालांकि, पूजा का गाना बेसुरा होता था, मगर इस सिंगर का गाना काफी सुरीला है. खास बात ये है कि इस सिंगर ने ढिंचैक पुजा को समर्पित करते हुए ये गाना गाया है और ये बताने की कोशिश की है कि इस गाने को ऐसे भी गाया जा सकता है. 
 
इस वीडियो को यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हनी किंग ने अपने कमरे में ढिंचैक पूजा की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगा रखी हैं. 
 
आप भी देखें ये वीडियो :

Tags

Advertisement