Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख के इस हैरान कर देने वाले काम में भी अनुष्का देती हैं साथ

शाहरुख के इस हैरान कर देने वाले काम में भी अनुष्का देती हैं साथ

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर को शाहरुख की प्रोड्क्शन कंपनी 'रेड चीलीज' ने शेयर करते हुए लिखा कि 'हैरी एंड सेजल बेस्ट क्राइम पार्टनर है'.

Advertisement
  • July 5, 2017 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस पोस्टर को शाहरुख की प्रोड्क्शन कंपनी ‘रेड चीलीज’ ने शेयर करते हुए लिखा कि ‘हैरी एंड सेजल बेस्ट क्राइम पार्टनर है’.

इससे पहले ‘बीच बीच में’ एक डांस नंबर रिलीज किया गया था. इस गाने को शाहरुख, अनुष्का और इम्तियाज अली ने मुंबई के तमाशा क्लब में लॉन्च किया था. बता दें कि ‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं जिनका नाम हरिंदर सिंह है. उन्हें सब हैरी कहकर पुकारते हैं.

 
वहीं अनुष्का एक गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं. जो यूरोप घूमने के लिए जाती हैं और उनकी मुलाकात हैरी से होती है. इससे पहले शाहरुख और अनुष्का फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म की पूरी शूटिंग यूरोप में हुई है.

Tags

Advertisement