Categories: मनोरंजन

जब इजरायली मुल्क की यहूदी लड़की बन गई थी पहली मिस इंडिया…!

मुंबई: भारत में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन 1964 से किया जा रहा है. लेकिन देश आजाद होने के बाद से ही ये प्रतियोगिता देश में होना शुरू हो गई थी, अलग-अलग संस्थाएं इसे आयोजित कर रही थीं. हालांकि पहली बार मिस यूनीवर्स कांटेस्ट में भाग लेने कोई मिस इंडिया 1952 में ही गई, वो थी इंद्राणी रहमान.
जबकि किसी मिस इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड लेवल का कोई खिताब जीता तो वो थीं रीता फारिया, 1966 में मिस इंडिया रीता मिस वर्ल्ड बन गईं. वाबजूद इन सबके अगर किसी को आजाद भारत की पहली मिस इंडिया कहा जाता है, तो वो थी एक इंडियन यहूदी लड़की, जिसका था इजरायल से कनेक्शन.
भारत की पहली मिस इंडिया कांटेस्ट कोलकाता में आयोजित की गई थी, कोलकाता की किसी स्थानीय संस्था ने इसे आयोजित करवाया था. इस प्रतियोगिता में ईस्थर विक्टोरिया अब्राहम ने भी भाग लिया, जिसके पिता एक बिजनेसमेन थे नाम था रुबेन अब्राहम, जो एक बगदादी यहूदी थे. बाद में ईस्थर का स्क्रीन नाम प्रमिला ही चर्चित हो गया. वैसे भी सभी यहूदी कलाकार एक हिंदुस्तानी नाम जरूर रखते थे.
दरअसल शताब्दियों पहले ये आकर भारत में बस गए थे. 1948 में जब इजरायल आजाद हुआ तो हजारों लोग वहां वापस भी चले गए. लेकिन बहुत से भारत में रुक भी गए. इनमें से बहुत से पहले कोंकण इलाके के गांवों में रहते थे. जो बाद में मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और कराची जैसे बड़े शहरों में आकर बस गए.
इनकी तीन शाखाओं में एक शाखा बगदादी यहूदियों की थी, जो बगदाद, सीरिया आदि से आकर बसे थे. मुंबई और कोलकाता में बसने वाले बहुत से यहूदियों ने फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करना शुरू कर दिया था. फिल्म इंडस्ट्री के शुरूआत में कई यहूदी कलाकारों ने फिल्मों में काम किया था.
सबसे दिलचस्प बात है कि उस वक्त चूंकि ऐसी प्रतियोगिताएं होती नहीं थी तो अच्छे घरों की लड़कियां इनमें हिस्सा लेने से भी कतरातीं थीं, बिजनेसमेन फैमिली से होने के चलते प्रमिला को थोड़ी आजादी थी. उस वक्त प्रमिला की उम्र 31 साल की थी, फिर भी उन्हें इसमें हिस्सा लेने दिया गया क्योंकि एंट्री काफी कम आई थीं.
एक और बड़ी वजह थी, प्रमिला कैम्ब्रिज यूनीवर्सिटी से ग्रेजुएट थीं, मॉर्डन थीं और सुंदर भी. मिस इंडिया बनने के बाद प्रमिला ने फिल्मी दुनियां यानी मुंबई का रुख किया और करीब तीस फिल्मों में काम किया. प्रमिला को बॉलीवुड की पहली महिला प्रोडयूसर भी कहा जाता है, प्रमिला ने एक प्रोडक्शन हाउस खोला सिल्वर प्रोडक्शंस. इस बैनर के तले प्रमिला ने 16 फिल्में बनाईं. अपनी फिल्मों की ज्वैलरी और कॉस्टयूम वो खुद डिजाइन किया करती थीं.
प्रमिला की जिंदगी से एक और दिलचस्प वाकया जुड़ा है, जब बॉम्बे के चीफ मिनिस्टर मोरारजी देसाई के आदेश पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल मोरारजी देसाई को शक था कि वो देश भर के अलग अलग शहरों में घूमती हैं और पाकिस्तान के लिए जासूसी करती हैं. लेकिन उन्होंने बाद में साबित कर दिया कि वो अपनी फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन के लिए देश भर के शहरो में जाती हैं.
हालांकि उनकी ननिहाल कराची में थी, इसलिए भी लोग आते जाते थे. प्रमिला को एक बार तनूजा और नूतन की मम्मी शोभना समर्थ ने भी अपनी डायरेक्शन वाली फिल्म में लिया था, फिल्म का नाम था हमारी बेटी. प्रमिला की मौत 2006 में हुई और उनकी आखिरी फिल्म को उसी साल अमोल पालेकर ने डायरेक्ट किया था. हालांकि 1961 के पैंतीस साल बाद उन्होंने किसी फिल्म में काम किया था.
प्रमिला ने सैयद हसन अली जैदी उर्फ कुमार से शादी की थी, जो श्रीमान 420 और मुगले आजम जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुका था, कुमार एक शिया मुस्लिम था. प्रमिला की बेटी नकी जहां भी 1967 में ईव्स वीकली की मिस इंडिया प्रतियोगिता की विनर बनीं. इस तरह मिस इंडिया बनने वाली मां बेटी की ये पहली जोड़ी थी.
प्रमिला का सबसे छोटा बेटा हैदर अली अभी भी बॉलीवुड में सक्रिय है. कई फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद अब वो स्क्रिप्ट राइटिंग करने लगा है. जोधा अकबर हैदर अली ने ही लिखी थी. जोधा अकबर के गाने मौला मेरे मौला में वो परदे पर दिखा था (फोटो में देखें). तो ऐसे वक्त में जबकि पहली बार भारत का कोई पीएम इजरायल की यात्रा पर गया है तो ये जानना आपके लिए वाकई में दिलचस्प रहा होगा कि कभी इजरायली मूल की भारतीय यहूदी लड़की आजाद भारत की पहली मिस इंडिया बनी थी.
admin

Recent Posts

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव, जानें क्या होगा नए नियम

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

1 hour ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

1 hour ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

2 hours ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर भगदड़ हादसे में मौत का 4 पहुंचा, कई लोगों की हालत गंभीर

तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…

2 hours ago

फिल्म मेकर प्रीतिश नंदी के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- वो यारों के यार थे

प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…

2 hours ago

अक्षय कुमार को बनाया POCO का ब्रांड एंबेसडर, कल होगा X7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…

2 hours ago