मुंबई : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे. जी हां, वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की जोड़ी यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘सुई घागा – मेड इन इंडिया’ में पहली बार एक साथ इश्क फरमाती नजर आएगी.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी भारतयीता और आत्मनिर्भरता पर आधारित होगी. बता दें कि अभी फिलहाल अनुष्का अपनी अपकमिंग मूवी जब हैरी मेट सेजल में व्यस्त हैं तो वहीं वरुण जुड़वा 2 में बिजी हैं.
‘सुई घागा- मेड इन इंडिया’ फिल्म का निर्देशन करेंगे शरत कटारिया करेंगे और इसका पटकथा लेखन और प्रड्यूस मनीष शर्मा करेंगें. बता दें कि डायरेक्टर-प्रड्यूसर की इस जोड़ी ने ‘दम लगा के हइशा’ जैसी हिट में साथ काम कर चुकी है. उम्मीद की जा रीह है कि इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएगी.
एक्टर वरुण का कहना है कि ‘गांधी जी से लेकर मोदी जी…हमारे देश के नेताओं ने हमेशा ‘मेड इन इंडिया’ का प्रचार किया है. ‘सुई धागा’ के साथ मुझे यह संदेश लाखों फिल्म प्रेमियों तक पहुंचाने पर गर्व है, जो मनोरंजक और प्रासंगिक होगा.
बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2018 में गांधी जयंती के मौके पर रिलीज की जा सकती है. इस फिल्म में गौरव और आत्मनिर्भरता की झलक देखने को मिलेगी.