Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • EX-Bigg Boss कंटेस्‍टेंट मंदाना करीमी ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

EX-Bigg Boss कंटेस्‍टेंट मंदाना करीमी ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

मुंबई: बिग बॉस 9 की कंटेस्‍टेंट रह चुकीं मंदाना करीमी और उनके पति के बीच शादी के 5 महीनें बाद ही दरार आ गई है. दरअसल, मदाना ने अपने पति के पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. अंग्रेजी वेबसाइट bollywood life में छपी रिपोर्ट के अनुसार मंदाना ने सोमवार को अपने […]

Advertisement
  • July 4, 2017 6:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: बिग बॉस 9 की कंटेस्‍टेंट रह चुकीं मंदाना करीमी और उनके पति के बीच शादी के 5 महीनें बाद ही दरार आ गई है. दरअसल, मदाना ने अपने पति के पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है.

अंग्रेजी वेबसाइट bollywood life में छपी रिपोर्ट के अनुसार मंदाना ने सोमवार को अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. इसके अलावा मंदाना ने अपनी याचिका में गुजारा भत्‍ता के लिए 10 लाख रुपये की मांग की है. साथ ही उन्होंने करियर, बिजनेस के नुकसान और उनकी वजह से हुई मानसिक पीड़ा के लिए 2 करोड़ रुपए की मांगे है.

ये क्या! Bigg Boss 11 को सलमान खान नहीं बल्कि ये मशूहर एक्टर करेंगे होस्ट…

मंदाना की अपनी याचिका के अनुसार उनके पति गौरव ने शादी के बाद ईरानियन मॉडल पर हिंदू बनने के लिए दबाव डाला है. इसके अलावा समाज में परिवार के स्टेटस को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपना एक्टिंग करियर छोड़ने के लिए कहा गया. अपनी याचिका में उन्होंने आगे लिखा है कि चीजे उस समय बिगड़ गईं जब गौरव ने उन्हें घर के अंदर आने से रोक दिया. साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी सास पर भी हैरेसमेंट का केस दर्ज करवाया है.

मंदाना का कहना है कि उन्हें ससुराल से सात हफ्ते पहले बाहर कर दिया गया. उनका कहना है कि उन्होंने गौरव के साथ सुलह करने की कई बार कोशिशें की लेकिन उनके ससुरालवालों ने उन्हें वापस आने नहीं दिया.

एक्ट्रेस और मॉडल मंदाना करीमी ने इसी साल 25 जनवरी 2017 को अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड गौरव गुप्‍ता से शादी की थी. दोनों की शादी ने उनके फैन्स को चौंका दिया था. बता दें कि मंदाना बिग बॉस 9 में आखिरी तीन में जगह बनाने में सफल रही थी. इसके अलावा ‘क्या कूल है हम 3’ और ‘रॉय’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Tags

Advertisement