Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘राब्ता’ भले ही नहीं चली लेकिन फिर से रोमांस करते नजर आएंगे कृति-सुशांत

‘राब्ता’ भले ही नहीं चली लेकिन फिर से रोमांस करते नजर आएंगे कृति-सुशांत

फिल्म राब्ता भले ही नहीं चली हो लेकिन बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस कृति सैनन की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस शानदार जोड़ी को एक बार फिर से साथ में स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है.

Advertisement
  • July 3, 2017 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: फिल्म राब्ता भले ही नहीं चली हो लेकिन बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस कृति सैनन की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस शानदार जोड़ी को एक बार फिर से साथ में स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है.
 
जी हां कोरियॉग्राफ़र और फिल्ममेकर अहमद खान के नए म्यूजिक विडियो में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन नजर आने वाले हैं. फिल्म ‘राब्ता’ के बाद उनका एक साथ ये दूसरा प्रॉजेक्ट होगा.
 
सूत्रों के मुताबिक दोनों कलाकारों ने मुंबई में इस वीडियो की शूटिंग भी कर ली है. यह एक हल्का-फुल्का गाना होगा. इसका सेट शहर के एक स्टूडियों मे लगाया गया. ढेर सारे कलाकारों के होने से ये वीडियो गाने को फेस्टिव फील देगा. 
 
 
सुशांत और कृति दोनों बेहतरीन डांसर हैं और इस गाने में भी वह अपने डांस से चार-चांद लगा रहे हैं. यह विडियो 90 के स्टाइल का होगा. कृति अहमद खान के एक और विडियो में टाइगर श्रॉफ के साथ आ चुकी हैं. ‘कल वहां जाते हैं’ नाम का गाना तब बेहद लोकप्रिय हुआ था.
 
 
दोनों सितारों की एक साथ पहली फिल्म ‘राब्ता’ भले ही न चली हो लेकिन सुशांत और कृति की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी. अब इस विडियो के साथ अहमद खान फिर से वही जादू बिखेरने की कोशिश करेंगे. 
 

Tags

Advertisement