मुंबई: 90 के दशक के अपने गानों से सभी के दिलों पर राज करने वाले मशहूर रैपर-संगीतकार बाबा सहगल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, बाबा सहगल इस बार भी अपने एक गाने की वजह से चर्चा में हैं, लेकिन उनका यह गाना थोड़ा अलग है.
दरअसल 30 जून की आधी रात को संसद में जीएसटी को लॉन्च किया गया था. जिसके बाद वो यह खबर अभी तक सुर्खियों में हैं. बाबा सहगल का नया गाना पीएम मोदी और जीएसटी के ऊपर ही है. जिसका टाइटल है जीएसटी…जीएसटी…
इस गाने में बाबा सहगल कह रहे हैं कि कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो…गाने में सहगल जीएसटी की खूबियों के बारे में बता रहे हैं साथ ही उन्होंने अपने इस गाने में पीएम मोदी का भी जिक्र किया है.
बाबा सहगल गाने में कह रहे हैं कि अरे कहां से आए हो where r u from..मोदी ने फिर डाला है बम, फीवर आ गया ले लो डोलो…अब तो आंखे खोलो…
पिछले काफी सालों से गायब होने के बाद बाबा सहगल का यह नया गाना फिर से लोगों को झूमाने वाला है. सहगल ने इस गाने को शनिवार को यूट्यूब पर लांच किया है. इसके अलावा इसे ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, लागू हो गया GST, अब लोग कुछ ईमानदारी दिखाएं..