Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण को इस हॉलीवुड एक्टर से था प्यार, शेयर की पुरानी तस्वीर…

दीपिका पादुकोण को इस हॉलीवुड एक्टर से था प्यार, शेयर की पुरानी तस्वीर…

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण अब हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा चुकी हैं. इन दिनों रनबीर सिंह के साथ अपनी दोस्ती निभा रही दीपिका पहले एक हॉलीवुड एक्टर की दीवानी थी.

Advertisement
  • July 1, 2017 7:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण अब हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा चुकी हैं. इन दिनों रनबीर सिंह के साथ अपनी दोस्ती निभा रही दीपिका पहले एक हॉलीवुड एक्टर की दीवानी थी.
 
दरअसल दीपिका ने अपने इस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें काफी पुरानी है. इन तस्वीरों में टीनएज की दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं. 
 
शेयर की तस्वीरों में दीपिका के साथ उनकी बहन अनीशा भी दिख रही हैं. जिसे देखकर लगता है कि दोनों के बीच में कितनी गहरी बॉन्डिंग है. वहीं उस एक्टर की बात करें जिसकी दीपिका दीवानी थीं तो इन तस्वीरों में दीपिका जिस रूम में नजर आ रही हैं उसकी दीवारों पर  टाइटैनिक (1997) फिल्म के पोस्टर दिख रहे हैं.
 

#flashbackfriday #MAJORflashbackfriday

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इसके अलावा टाइटैनिक के हीरो लियोनार्डो डिक्रेपियो का पोस्टर भी लगा हुआ है. बता दें कि दीपिका और उनकी बहन दोनों ही लियोनार्डो डिक्रेपियो की फैन थी. इसके अलावा दीपिका ने इन तस्वीरों के साथ अख़बार का एक आर्टिकल भी डाला है जिसमें वो यादें भी हैं कि कैसे दीपिका और उनकी बहन के लिए माँ ने एक ही रूम बनाया था ताकि दोनों के बीच बचपन से ही अच्छी बॉन्डिंग हो.

Tags

Advertisement