Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बबली’ बनकर अब कपिल के शो में गुदगुदाने आ रही हैं भारती, ये रही तस्वीर…

‘बबली’ बनकर अब कपिल के शो में गुदगुदाने आ रही हैं भारती, ये रही तस्वीर…

कपिल शर्मा अपने शो को लेकर पिछले काफी दिनों से बेहद परेशान चल रहे हैं. हाल ही में यह खबर भी आई थी कि भारती सिंह भी शो के पहले दिन ही गुस्सा होकर चली गईं हैं. इस खबर को लेकर भारती सिंह ने अब करारा जवाब दिया है.

Advertisement
  • July 1, 2017 5:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कपिल शर्मा अपने शो को लेकर पिछले काफी दिनों से बेहद परेशान चल रहे हैं. हाल ही में यह खबर भी आई थी कि भारती सिंह भी शो के पहले दिन ही गुस्सा होकर चली गईं हैं. इस खबर को लेकर भारती सिंह ने अब करारा जवाब दिया है.
 
दरअसल, पिछले दिनों खबर आ रही थी कि भारती को शो में अपना एंट्री सीन नहीं पसंद आया है जिसे लेकर उनका कपिल से झगड़ा हो गया है और वो बिना शूट किए पहले दिन ही वापस चली गई हैं.
 

Who says I'm not shooting for "the Kapil Sharma Show"?!?! #NewBeginning #BhartionTKSS #TKSS #SonyTV @kapilsharma

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

लेकिन अब खुद भारती ने इन खबरों का पूरी तरह से खंडन कर दिया है. दरअसल, भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में भारती कपिल के साथ सेट पर नजर आ रही हैं. इसके अलावा इस तस्वीर को शेयर करते हुए भारती ने यह भी लिखा है कि किसने कहा कि मैं ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए शूट नहीं कर रही हूं.
 

#kapu#babli#thekapilsharmashow sat-sun9pm on @sonytvofficial @kapilsharma

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

बता दें कि भारती कुछ दिनों पहले ही पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हई थीं. जहां पता चला कि भारती गॉल ब्लैडर स्टोन बीमारी से ग्रसित हैं और जल्द ही उनकी लीवर सर्जरी होगी.
 
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो से मुसीबतों के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं. कपिल शर्मा के शो की लगातार गिरती टीआरपी के बाद शो के लिए अच्छी खबर आई थी कि इसमें भारती सिंह एंट्री कर रही है, लेकिन कपिल को फिर से झटका लग चुका है.

Tags

Advertisement