Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पार्टिशन 1947′ ट्रेलर : नये मुल्क कभी अमन में पैदा नहीं लेते…

‘पार्टिशन 1947′ ट्रेलर : नये मुल्क कभी अमन में पैदा नहीं लेते…

भारत-पाकिस्तान विभाजन की हर दास्तां को फिल्म में समेटने की कोशिश की है पार्टिशन 1947 के डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढ़ा ने. भारत-पाक विभाजन पर बनी फिल्म ‘पार्टिशन 1947’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में जिस तरह के डायलॉग्स बोले गये हैं, वो ये बताने के लिए काफी हैं कि ये फिल्म कितना अहम छाप छोड़ेगी

Advertisement
  • June 29, 2017 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : भारत-पाकिस्तान विभाजन की हर दास्तां को फिल्म में समेटने की कोशिश की है पार्टिशन 1947 के डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढ़ा ने. भारत-पाक विभाजन पर बनी फिल्म ‘पार्टिशन 1947’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में जिस तरह के डायलॉग्स बोले गये हैं, वो ये बताने के लिए काफी हैं कि ये फिल्म कितना अहम छाप छोड़ेगी.
 
इस फिल्म में भारत-पाक को लेकर अंग्रेजों की सोच और विभाजन के दर्द को अच्छे तरीके से दर्शाया गया है. फिल्म में भारत की आजादी और उस विभाजन की त्रासदी की झलक देखने को मिलेगी. साथ ही विभाजन पर राजनेताओं और अंग्रेजों की माथा-पच्ची भी देखने को मिलेगी. 
 
इस फिल्म में हुमा कुरैशी, मनीष दयाल, और ओम पुरी नजर आने वाले हैं. विभाजन के दर्द में प्यार की कसक भी दर्शकों का मनोरंजन करेगी और खास बात ये है कि इस ट्रेलर में ‘झूले-लाल’ गाना की भी झलक सुनने को मिल रही है. 
 
बताया जा रहा है कि ये फिल्म 18 अगस्त 2017 को रिलीज होगी. इस फिल्म में ए आर रहमान ने संगीत दिया है. ट्रेलर में ऐसे तो कई डायलॉग बोले जा रहे हैं, मगर एक डायलॉग बरबस हमें फिल्म देखने के लिए आकर्षित करती नजर आती है- हम हिंदुस्तान को उसकी आजादी लौटाने आए थे, न कि उसके टुकड़े करने. 
 
यहां देखें ये ट्रेलर-

Tags

Advertisement