Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनीष मल्होत्रा की पार्टी में कई हिरोइनें थीं, मगर माहौल लूट ले गईं करीना और कैटरीना

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में कई हिरोइनें थीं, मगर माहौल लूट ले गईं करीना और कैटरीना

बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक-दूसरे की प्रशंसा, कामयाबी और अच्छे लक की बधाई तो सिर्फ कल्पनाओं में ही कर सकती हैं, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि वास्तव में दो अभिनेत्रियों ने एक-दूसरे की कामयाबी की दुआ की है.

Advertisement
  • June 29, 2017 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक-दूसरे की प्रशंसा, कामयाबी और अच्छे लक की बधाई तो सिर्फ कल्पनाओं में ही कर सकती हैं, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि वास्तव में दो अभिनेत्रियों ने एक-दूसरे की कामयाबी की दुआ की है.
 
जी हां, मुंबई में मंगलवार रात मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर बॉलीवुड के कुछ स्पेशल दोस्तों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में इंडस्ट्री के एक से बढ़ कर सितारे नजर आएं. 
 
 
इस पार्टी की खास बात ये रही कि करीना कपूर और कैटरीना कैफ काफी समय बाद एक-दूसरे के सामने दिखीं. बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद ऐसा पहला मौका था, जब कैटरीना कैफ उनकी बहन करीना कपूर के आमने-सामने आईं. इस मुलाकात की खास बात ये रही कि यहां इन दोनों ने एक-दूसरे से नजरें मिलाने की बजाय हग किया. 
 
सूत्रों की मानें, तो पार्टी में कैटरीना और करीना ने एक-दूसरे को काफी अच्छे तरीके से एक-दूसरे को ग्रीट किया. खास बात ये रही कि करीना ने खुद आगे बढ़कर कैटरीना को हग किया और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के लिए ऑल द बेस्ट भी कहा.
 
 
ऐसा कभी-कभी ही दिखता है कि हीरोइनें अपने समानांतर की हीरोइनों की फिल्म की सफलता के लिए विश करती हैं.. गौरतलब है कि मनीष मल्होत्रा के घर इस पार्टी के मौके पर करीना जहां रेड हॉट बैकलेस गाउन में दिखीं, वहीं, कैटरीना कैजुअल टी शर्ट और ब्लू डेनिम में मुस्कुराती नजर आईं. 
 

Tags

Advertisement