Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Tabu: अजय देवगन की वजह से अब तक कुंवारी रह गईं तब्बू !

Happy Birthday Tabu: अजय देवगन की वजह से अब तक कुंवारी रह गईं तब्बू !

बॉलीवुड में अपनी एक अलग तरह के अभिनय की लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री तब्बू 45 साल की होने के बावजूद भी सिंगल हैं. तब्बू ने अभी एक्टिंग के करियर से सन्यास नहीं लिया है.

Advertisement
  • June 29, 2017 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड में अपनी एक अलग तरह के अभिनय की लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री तब्बू 45 साल की होने के बावजूद भी सिंगल हैं. तब्बू ने अभी एक्टिंग के करियर से सन्यास नहीं लिया है. अभी भी वो लगातार फिल्में कर रही हैं. तब्बू जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में कॉमेडी का तड़का लगाती नजर आएंगी. मगर इस बीच तब्बू ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. जी हां, तब्बू ने अपने सिंगल होने के राज से पर्दा उठा दिया है. कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाली तब्बू अगर आज तक सिंगल हैं और परिणय सूत्र में नहीं बंध पाई हैं, तो उसकी मुख्य वजह सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन हैं. 
 
जी हां, तब्बू ने हाल ही में मुंबई मिरर को दिये इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो अब तक अजय के कारण ही सिंगल हैं. तब्बू ने कहा कि ‘मेरा कजिन समीर आर्या और अजय देवगन एक दूसरे के पड़ोस में रहा करते थे. ये दोनों ही मुझ पर काफी नजर रखते थे और मेरा पीछा करते रहते थे. अगर कोई भी लड़का मेरे करीब आता दिखता तो ये दोनों मिलकर उसकी खूब पिटाई कर देते थे. इसी कारण मैं आज तक सिंगल हूं और इसकी वजह अजय देवगन ही हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अजय से कहती थी कि वो शादी लायक मेरे लिए कोई लड़का ढ़ूंढ़ दें. लेकिन उसने तब ऐसा नहीं किया. मुझे उम्मीद है कि वह इस बात पर जरूर अफसोस करता होगा.
 
बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में काफी फिल्में कर चुकी हैं. एक समय था जब उनकी सुंदरता और बोल्डनेस के लोग दीवाने हुआ करते थे. इतना ही नहीं, कई मौके ऐसे भी आएं कि तब्बू का नाम कई बड़ी हस्तियों के साथ भी जुड़ा. मगर तब भी तब्बू अकेली ही रह गईं. गौरतलब है कि अजय देवगन और तब्बू एक साथ कई फिल्में भी कर चुके हैं. उन दोनों ने विजयपथ, हकीकत, तक्षक और दृश्यम जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. साथ ही कई फिल्मों में वे दोनों रोमांस करते भी नजर आए हैं. 
( आज तब्बू का हैप्पी बर्थडे है )
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement