Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘राग देश’ Trailer: संसद में गूंजा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा

‘राग देश’ Trailer: संसद में गूंजा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा

मुंबई: अंग्रेजी हुकूमत से आजादी की लड़ाई, वहीं आंदोलन और वही नारों की गूंज एक बार फिर से सुनाई देने वाली है. दरअसल, तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘राग देश’ जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.   खास बात यह है कि फिल्म राग […]

Advertisement
  • June 29, 2017 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अंग्रेजी हुकूमत से आजादी की लड़ाई, वहीं आंदोलन और वही नारों की गूंज एक बार फिर से सुनाई देने वाली है. दरअसल, तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘राग देश’ जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
 
खास बात यह है कि फिल्म राग देश का ट्रेलर संसद में रिलीज किया गया है, ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है. वहीं ट्रेलर की बात करें तो इसमें आजादी के वक्त के दिनों को फिर से जिंदा करते हुए इंडियन नेशनल आर्मी के तीन अधिकारी कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज खान की कहानी के बारे में दिखाया गया है.
 
 
राग देश के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कर्नल प्रेम सेहगल, कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लो और मेजर जर्नल शाह नवाज खान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अगुवाई में भारत को आजाद कराने की जंग लड़ते हैं. वहीं अंग्रेजी हुकूमत उन पर किस तरह से हत्या मुकदमा चलाते हैं. 
 
ट्रेलर में एक्टर कुणाल कपूर, मोहित मारवाह और अमित साध इंडियन नेशनल आर्मी के इन तीन अधिकारियों का लीड रोल निभा रहे हैं. राग देश के इस ट्रेलर में आजादी की लड़ाई में सैनिको का बलिदान दिखाया गया वहीं महात्मा गांधी को आंदोलन भी करते दर्शाया गया है. साथ ही साथ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा के नारे की गुंज भी सुनाई दे रही है.
 

यह फिल्म 1945 में हुए मशहूर रेड फोर्ट ट्रायल्स पर बेस्ड है. तिग्मांशु धूलिया की यह फिल्म ‘राग देश’ 28 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Tags

Advertisement