Video: ‘जुडवा 2’ में सलमान खान की तरह दिखने के लिए वरुण धवन ने भी उतारी शर्ट…
Video: ‘जुडवा 2’ में सलमान खान की तरह दिखने के लिए वरुण धवन ने भी उतारी शर्ट…
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बाद वरुण धवन जल्द ही फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. खास बात यह है कि अपनी इस फिल्म में वरुण बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की जगह लेने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत शुरु कर दी है.
June 29, 2017 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के बाद वरुण धवन जल्द ही फिर से पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. खास बात यह है कि अपनी इस फिल्म में वरुण बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की जगह लेने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत शुरु कर दी है.
दरअसल, वरुण धवन जल्द ही ‘जुड़वा 2 ‘ में नजर आने वाले हैं जो कि सलमान खान की फिल्म जुड़वा का सिक्वेल है. इस फिल्म में वरुण सलमान की जगह ले रहे हैं. अब जब सलमान की जगह लेना है तो उसके लिए उन्हें सलमान खान की तरह बॉडी भी बनानी ही होगी.
‘जुड़वा 2 ‘ के लिए वरुण इनदिनों जिम में खूब पसीने बहा रहे हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह बात तो उनकी ये तस्वीर साफ जाहिर कर रही है जो उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर की है.
इस तस्वीर में वरुण धवन बिना शर्ट के जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो जारी किया है उसमें जुडवा 2 के एक्टर जिम करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में फिल्म के कलाकारों और निर्देशकों ने फिल्म के पुराने फेमस गाने ‘टन टना टन’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. फिल्म में वरूण धवन इस डबल रोल के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. उनकी यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी.