‘इंदु सरकार’ में फिर से सुनाई दी सालों पुरानी कव्वाली ‘चढ़ता सूरज धीरे-धीरे…’
‘इंदु सरकार’ में फिर से सुनाई दी सालों पुरानी कव्वाली ‘चढ़ता सूरज धीरे-धीरे…’
मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुका है. इस बीच फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है. खास बात यह है कि फिल्म के इस गाने में पुरानी कव्वाली को फिर से पेश किया गया है.
June 29, 2017 7:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुका है. इस बीच फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है. खास बात यह है कि फिल्म के इस गाने में पुरानी कव्वाली को फिर से पेश किया गया है.
यह कव्वाली और कोई नहीं मशहूर कव्वाल अजीज मियां की कवाली चढ़ता सूरज धीरे-धीरे ढलता है ढल जाएगा’ है. जिसे अब इंदु सरकार में फिर से लिया गया है. इस फिल्म में इस गाने को अजीज मियां के बेटे मुज्तबा अज़ीज़ ने फिर से गाया है.
इंदु सरकार में इस कव्वाली की असली धुन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. फिल्म के इस गाने में नील नितिन मुकेश भी सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा गाने के बीच में कई बार इमरजेंसी के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की भी झलक दिखाई गई है.
इमरजेंसी के दौरान लोगों पर अत्याचार को इस फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है. गांधी परिवार से जुड़ी इस फिल्म पर आने वाले दिन में कोई राजनीतिक विवाद पैदा हो जाए तो हमें आश्चर्य नहीं होगा.