Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा की मुसीबत फिर बढ़ी, पहले दिन ही नाराज होकर बिना शूट किए लौटीं भारती सिंह

कपिल शर्मा की मुसीबत फिर बढ़ी, पहले दिन ही नाराज होकर बिना शूट किए लौटीं भारती सिंह

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो से मुसीबतों के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं. कपिल शर्मा के शो की लगातार गिरती टीआरपी के बाद शो के लिए अच्छी खबर आई थी कि इसमें भारती सिंह एंट्री कर रही है, लेकिन कपिल को फिर से झटका लग चुका है.

Advertisement
  • June 29, 2017 5:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो से मुसीबतों के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं.  कपिल शर्मा के शो की लगातार गिरती टीआरपी के बाद शो के लिए अच्छी खबर आई थी कि इसमें भारती सिंह एंट्री कर रही है, लेकिन कपिल को फिर से झटका लग चुका है.
 
दरअसल, कपिल शर्मा ने अपने शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लिए भारती को सिंह को मना लिया था. इसके अलावा शो पर कपिल के साथ काम कर चुके चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू चायवाले भी शो में वापसी करने जा रहे हैं.
 
 
इस बीच कपिल को तब बड़ा झटका लगा जब भारती सिंह शो के सेट से भड़क कर बिना शूट किए ही लौट गईं. अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉयई में छपी खबर के मुताबिक भारती मंगलवार शाम 08 बजे शो के शूट के लिए कपिल के ऑफिस पहुंचीं. वहीं शो में एंट्री को लेकर भारती की कपिल से बहस हो गई जिसके बाद भारती वहां से भड़क कर बिना शो किए चली गईं.
 
खबर के अनुसार शो में भारती की एंट्री का सिक्वेंस उनके बॉयफ्रेंड हर्ष के साथ मिल कर तय किया गया था लेकिन भारती को यह आइडिया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. हालांकि इस मुद्दे पर भारती को मनाने की काफी कोशिश की गई लेकिन भारती ने किसी की नहीं सुनी. अब कपिल की टीम के लोग फिर से भारती के लिए नया स्क्रिप्ट लिख रहे हैं

Tags

Advertisement