Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोहा अली खान के साड़ी पहनने पर मचा बवाल, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

सोहा अली खान के साड़ी पहनने पर मचा बवाल, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान की साड़ी पहने पर बवाल मच गया. जी हां सुनने में थोड़ा अटपटा सा जरूर लगेगा लेकिन ये सच है. सोहा ने अपने बेबी शॉवर में की कुछ फोटो शेयर की उसके बाद से ही इंस्टाग्राम पर भद्दे कमेंट की बौछार हो गई.

Advertisement
  • June 28, 2017 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान की साड़ी पहने पर बवाल मच गया है. जी हां सुनने में यह बात थोड़ा अटपटा सा जरूर लगेगा लेकिन ये सच है. सोहा ने अपनी बेबी शॉवर के कुछ फोटो शेयर की उसके बाद से ही इंस्टाग्राम पर भद्दे कमेंट की बौछार हो गई.
 
सोहा अली खान ने हाल ही में अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ पति कुणाल खेमू और परिवार वाले हैं. इस तस्वीर पर कुछ लोगों ने तो बधाई देते हुए उनके लुक की तारीफ की है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी जिन्हें सोहा का ये लुक रास नहीं आ रहा. 
 
 
 

The love of family and friends is reason enough to dress up! 

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

सोहा की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आज ईद है और आपने अपने पोस्ट में उसका जिक्र तक नहीं किया.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि आप मुस्लिम नहीं हो ये फोटो में क्या पहना है.

दिल्ली पुलिस ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन, जल्द सलाखों के पीछे हो सकती है ढिंचैक पूजा

किसी ने लिखा, नवाब ऐसे नहीं होते, अपने नाम के आगे से नवाब हटा लो. एक ने लिखा, तुम मुस्लिम नहीं हो सोहा, तुम्हें शर्म आती है ईद लिखते हुए. बता दें कि सोहा की मां शर्मिला टैगोर बंगाली हैं इसलिए उन्होंने बेबी शॉवर के मौके पर साड़ी पहनी थी.
 

Tags

Advertisement