Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिल्ली पुलिस ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन, जल्द सलाखों के पीछे हो सकती है ढिंचैक पूजा

दिल्ली पुलिस ने शुरु किया सर्च ऑपरेशन, जल्द सलाखों के पीछे हो सकती है ढिंचैक पूजा

'सेल्फी मैंने ले ली यार' वाली लड़की ढिंचैक पूजा तो आपको याद ही होगा. हां, वही जिसने अपने अनोखे और अजूबे गाने से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. चाहे वो कैसी भी गाती हों, लेकिन इतना तो जरूर हो गया है कि वो सोशल मीडिया की सेलिब्रिटी बन गई हैं. यही वजह है कि वो कुछ भी करती हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

Advertisement
  • June 28, 2017 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ वाली लड़की ढिंचैक पूजा तो आपको याद ही होगा. हां, वही जिसने अपने अनोखे और अजूबे गाने से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. चाहे वो कैसी भी गाती हों, लेकिन इतना तो जरूर हो गया है कि वो सोशल मीडिया की सेलिब्रिटी बन गई हैं. यही वजह है कि वो कुछ भी करती हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. लेकिन पूजा एक बार फिर से सुर्खियो में है लेकिन वह अपने गाने की वजह से नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस की वजह से है. बता दें कि ढिंचैक पूजा को दिल्ली पुलिस की तरफ से एक बड़ा झटका लग सकता है. अपने अजीब-ओ-गरीब गानों को लेकर रातों रात सोशल मीडिया पर छाईं ढिनचैक पूजा के पीछे अब दिल्ली पुलिस पड़ गई है. पूजा को उनके बेतुके गानों के लिए तो नहीं लेकिन दिल्ली में सुरक्षा नियमों की सरेआम अवहेलना करने के लिए ज़रूर गिरफ्तार किया जा सकता है.

पूजा ने हाल ही में एक नया गाना ‘दिलों का शूटर, है मेरा स्कूटर’ इंटरनेट पर डाला. सोशल मीडिया पर पॉप्युलर हो चुका यही गाना पूजा की मुसीबत की वजह बन गया. पूजा के गानों से चिढ़ने वाले एक व्यक्ति ने अपने एक ट्वीट में दिल्ली पुलिस को टैग कर पूजा को अरेस्ट करने को कहा क्योंकि उसने विडियो में स्कूटर चलाते समय हेलमेट नहीं पहना है.

 
 

दिल्ली पुलिस ने इस ट्वीट पर तुरंत रिऐक्शन दिया और दिन, वक्त और एग्जैक्ट जगह भी पूछी. व्यक्ति ने बताया कि इस गाने में पूजा दिल्ली के सूरजमल विहार में घूम रही हैं और गाने गा रही हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आश्वस्त किया कि पूजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

Tags

Advertisement