ITBP जवानों की फरमाइश पर सोनू निगम ने गाया ये नया देशभक्ति गाना
ITBP जवानों की फरमाइश पर सोनू निगम ने गाया ये नया देशभक्ति गाना
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं. इस बीछ उनका नया देशभक्ति गाना रिलीज हुआ है. सोनू निगम का यह गाना भारत और तिब्बत के बॉर्डर पुलिस फोर्स के लिए है जिसका टाइटल है...हम सरहद के सेनानी , हम सच्चे हिन्दुस्तानी हैं
June 28, 2017 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम पिछले काफी दिनों से चर्चा में हैं. इस बीछ उनका नया देशभक्ति गाना रिलीज हुआ है. सोनू निगम का यह गाना भारत और तिब्बत के बॉर्डर पुलिस फोर्स के लिए है जिसका टाइटल है…हम सरहद के सेनानी , हम सच्चे हिन्दुस्तानी हैं
खबर के अनुसार यह गाना कुछ साल पहले ही लिखा जा चुका है. इस गाने को अब नए तरीके से गा कर रिलीज किया गया है. मुख्यालय के एक बरिष्ठ अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 90 हजार सुरक्षा कर्मियों ने सोनू निगम से इस गाने के लिए अपनी आवाज देने के लिए संपर्क किया था.
उन्होंने बताया कि सोनू निगम ने बिना कोई शुल्क लिए इस गाने को गाया है. इसके अलावा इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों की एक टीम ने हाल ही में मुंबई में गायक सोनू निगम से मुलाकात भी की.
गाने की बात करें तो इसमें सैन्य धड़कन के साथ-साथ एक प्रेरणात्मक धुन भी है. यह गीत मिलिट्री बीट पर तैयार किया गया है. जिसके जरिए सेना के कार्यो और कर्तव्यों का वर्णन किया गया है. यह गीत स्पेशल प्रोग्राम के दौरान चलाया जाएगा.