Video: ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के पहले गाने में कैसे हाथ धोकर भूमि के पीछे पड़ गए अक्षय
Video: ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के पहले गाने में कैसे हाथ धोकर भूमि के पीछे पड़ गए अक्षय
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल है 'हंस मत पगली प्यार हो जाएगा...
June 28, 2017 5:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. इस बीच फिल्म का नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल है ‘हंस मत पगली प्यार हो जाएगा…
‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का एक रोमांटिक गाना है. इस गाने में अक्षय कुमार भूमि पेंडनेकर का दीवानों की तरह पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वो बार-बार उनकी तस्वीरें भी खींच रहे हैं, लेकिन भूमि गाने में अक्षय कुमार के पीछा करने से काफी परेशान नजर आ रही हैं.
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 11 जून को ही रिलीज किया जा चुका है. इससे पहले अक्षय फिल्म के कई पोस्टर भी जारी कर चुके हैं. अक्षय कुमार की यह फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा पहले 2 जून को आने वाली थी लेकिन किसी कारण से अब 11 अगस्त को फिल्म रिलीज होगी.
यह फिल्म श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट है और नीरज पांडेय व अक्षय कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में नजर आएंगी.