June 27, 2017 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया ने ‘नच बलिए’ सीजन 8 का खिताब अपने नाम किया है. जिसे लेकर वो काफी सुर्खियों में भी रही हैं लेकिन दिव्यांका एक बार फिऱ से चर्चा में हैं लेकिन एक बार वो अपनी विदाई की वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने विदाई की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो को देखकर आपकी आंखे भी नम तो हो जाएंगा लेकिन सिर्फ हंसी के मारे… यानि इसे देखकरआपको इतनी हंसी आएगी कि हंसते-हंसते आपकी आंखों से पानी आ सकता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा है कि विवेक क्या तुम्हें यह दिन याद है? उस दिन भी आज तरह तेज बारिश हुई थी. घर से मेरी विदाई होने वाली थी. लेकिन बारिश और बाढ़ की वजह से विदाई नहीं हो पाई थी. जिसके बाद ये अनोखी विदाई हुई एयरपोर्ट पर. उस दिन कोई भी नहीं रोया था लेकिन हां सब हंस जरूर रहे थे.
दिव्यांका ने आगे यह भी लिखा है कि कभी-कभी जिंदगी में ऐसा हो जाता है कि आप जो प्लान करते हो, वैसा होता नहीं है। जिंदगी के बेस्ट चैप्टर्स तभी आते हैं, जब आप चेंज का विरोध नहीं करते हैं.
इस वीडियो में दिव्यांका के घरवाले उनकी विदाई कर रहे हैं. लेकिन किसी को रोना नहीं आ रहा है बल्कि सभी हंस रहे हैं और रोने की एक्टिंग भी कर रहे हैं. बता दें कि दिव्यांका ने ‘ये है मोहब्बते’ टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाई है.