फिल्म में अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर अलग पहचान हासिल करने वाली नरगिस फाखरी अब सिंगिंग में अपना हाथ आजमाने उतरी है. सिंगर के तौर पर उनका पहला गाना 'हैबिटां बिगाड़ दी' रिलीज किया जा चुका है.
June 26, 2017 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: फिल्म में अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर अलग पहचान हासिल करने वाली नरगिस फाखरी अब सिंगिंग में अपना हाथ आजमाने उतरी है. सिंगर के तौर पर उनका पहला गाना ‘हैबिटां बिगाड़ दी’ रिलीज किया जा चुका है.
यूट्यूब पर गाने को काफी पसंद किया जा रह है. नरगिस पिछले आठ महीनों से लॉस एंजलिस में थीं. लेकिन अब नरगिस अपने सिंगिंग डेब्यू ‘हैबिटां बिगाड़ दी’ के साथ वापसी कर रही हैं जो एक इंडो-कैनेडियन सिंगल है.
गाने में पंजाबी कोरस के साथ नरगिस को फैंटसी चिक के रूप में पेश किया गया है. गाने सुनने में तो बढ़िया है लेकिन इसका वीडियो काफी हॉट है. वीडियो को टोरंटो में फिल्माया गया है और इसमें शहर के मशहूर 1800 फीट लंबे कम्यूनिकेशन्स टॉवर भी नजर आते हैं.
मजेदार बात तो ये है कि नरगिस को न तो हिंदी आती है और न पंजाबी. फिर भी उन्होंने इस गाने में सटीकता से इसे बोला है. जाहिर है इसके लिए उन्होंने खूब रिहर्सल की है. पंजाबी नहीं बोल पाने वाली नरगिस ने अपने उच्चारण को सुधारने के लिए काफी मेहनत की.
नरगिस ने मेन कोरस लाइन को सही से रिकॉर्ड करने के लिए 100 से ज्यादा रीटेक दिए. नरगिस ने ऐप के जरिए पहले तो हिन्दी सीखना शुरू किया था वहीं अब खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि वो मराठी सीखने की तैयारी कर रही हैं.