Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या आपने सुना अर्जुन रामपाल का ईद को लेकर ये स्पेशल गाना

क्या आपने सुना अर्जुन रामपाल का ईद को लेकर ये स्पेशल गाना

बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल इस बार कुछ अलग अंदाज में ईद मना रहे हैं. अर्जुन ने ईद को और खास बनाने के लिए अपने आने वाली फिल्म डैडी का एक नया रिलीज किया है. ये गाना एक कव्वाली है जिसके बोल हैं 'मुबारक ईद मुबारक'. इसके बोल दिए हैं दानिश साबरी ने और शबाब साबरी और तनवीर हुसैन ने गाया है.

Advertisement
  • June 26, 2017 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
मुंबई: बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल इस बार कुछ अलग अंदाज में ईद मना रहे हैं. अर्जुन ने ईद को और खास बनाने के लिए अपने आने वाली फिल्म डैडी का एक नया रिलीज किया है. ये गाना एक कव्वाली है जिसके बोल हैं ‘मुबारक ईद मुबारक’. इसके बोल दिए हैं दानिश साबरी ने और शबाब साबरी और तनवीर हुसैन ने गाया है.

साथ ही इसमें साजिद-वाजिद का म्यूजिक सुनने को मिल रहा है. अर्जुन फिल्म में गैंगस्टर अरुण गवली का किरदार निभा रहे हैं जो एक हिंदू है लेकिन फिर भी वो गाने में ईद के मौके पर खाना दान देते दिख रहे हैं. इस गाने में अरुण गवली और पत्नी आशा गवली के रिश्ते की झलक देकने को मिल रही है.

 
ट्विटर पर ‘डैडी’ के ट्रेलर को काफी सराहना मिल रही है और अर्जुन की एक्टिंग की भी तारीफ की जा रही है. फैंस का मानना है कि ये अब तक का अर्जुन का बेस्ट किरदार होगा.
 
 
अर्जुन को जो लुक दिया गया है वो अरुण गवली की तरह ही है. यहां तक कि पोस्टर में अर्जुन को पहचानना तक मुश्किल हो रहा है.
फिल्म में फरहान अख्तर और ऐश्वर्या राजेश भी मुख्य भूमिका में हैं.
 
 
ऐश्वर्या फिल्म में अर्जुन की पत्नी बनी हैं.फिल्म को आशिम आहलुवालिया ने डायरेक्ट किया है और ये इरोस इंटरनेशनल, कुंडालिनी एंटरटेंमेंट और करत एंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म से ऐश्वर्या राजेश बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही है. ‘डैडी’ 21 जुलाई को रिलीज की जाएगी. इस गाने में अरुण गवली का सॉफ्ट साइड दिखाया गया है.
 

Tags

Advertisement