Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वीडियो : दिलों का शूटर बन फिर से तहलका मचाने आ गई ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ वाली ढिंचैक पूजा

वीडियो : दिलों का शूटर बन फिर से तहलका मचाने आ गई ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ वाली ढिंचैक पूजा

'सेल्फी मैंने ले ली यार' वाली लड़की ढिंचैक पूजा तो आपको याद ही होगा. हां, वही जिसने अपने अनोखे और अजूबे गाने से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. चाहे वो कैसी भी गाती हों, लेकिन इतना तो जरूर हो गया है कि वो सोशल मीडिया की सेलिब्रिटी बन गई हैं. यही वजह है कि वो कुछ भी करती हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

Advertisement
  • June 26, 2017 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : ‘सेल्फी मैंने ले ली यार’ वाली लड़की ढिंचैक पूजा तो आपको याद ही होगा. हां, वही जिसने अपने अनोखे और अजूबे गाने से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. चाहे वो कैसी भी गाती हों, लेकिन इतना तो जरूर हो गया है कि वो सोशल मीडिया की सेलिब्रिटी बन गई हैं. यही वजह है कि वो कुछ भी करती हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
 
आजकल एक बार फिर से ढिंचैक पूजा चर्चा का विषय बनी हुई हैं. कारण कि सेल्फी मैंने ले ली यार के बाद पूजा ने अपने दूसरे गाने का वीडियो फिर से लॉन्च किया है. इस बार दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर लेकर आई है. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 
 
 
हालांकि, लोग ढिंचैक पूजा के नाम से ही हंसने लगते हैं, बावजूद इसके उनके वीडियो को देखने से पीछे हटते नजर नहीं आ रहे हैं. वीडियो में पूजा एक लाल रंग की स्कूटर पर दिख रही हैं, और अपनी उसी अनोखे अंदाज में गाना गा रही हैं. 
 
हैरान करने वाली बात ये है कि भले ही लोग पूजा के बारे में दस तरह की बातें करें, मगर बावजूद इससे उनके वीडियो का इंतजार लोगों को होता है. तभी तो इस गाने को रिलीज किये महज कुछ घंटे ही हुए और अब तक इस वीडियो को करीब 4 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 
 
बता दें कि पूजा ये वीडियो भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच के एक दिन बाद ही लॉन्च करने वाली थी. उन्होंने कहा था कि अगर भारत वो मैच जीत जाता तो वो अपना नया वीडियो लॉन्च करती. मगर हारने के एक सप्ताह बाद ही पूजा ने ये वीडियो लॉन्च कर दिया है और उसे लोग खूब देख भी रहे हैं. 
 
यहां देखें ये वीडियो- 

Tags

Advertisement