Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिद्धार्थ के शर्ट पर खून के निशान और एक हाथ में जैकलीन का हाथ, आप खुद देखें ये माजरा

सिद्धार्थ के शर्ट पर खून के निशान और एक हाथ में जैकलीन का हाथ, आप खुद देखें ये माजरा

बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ के शर्ट पर खून के निशान और एक हाथ में जैकलीन का हाथ', ये बात सुनकर अटपटा जरूर लगेगा लेकिन आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि ये लुक सिद्धार्थ और जैकलीन की आने वाली फिल्म 'अ जेंटलमैन' का है.

Advertisement
  • June 25, 2017 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार ‘सिद्धार्थ के शर्ट पर खून के निशान और एक हाथ में जैकलीन का हाथ’, ये बात सुनकर अटपटा जरूर लगेगा लेकिन आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि ये लुक सिद्धार्थ और जैकलीन की आने वाली फिल्म  ‘अ जेंटलमैन’ का है.
 
जैकलीन फर्नांडीस और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म मेकर राज और डीके के यरेक्शन में बन रही इस ये फिल्‍म एक एक्‍शन कॉमेडी होगी. फिल्म के पोस्टर  को सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. 
 
 
 

Racing to release in 2months ! #AGentleman @jacquelinef143 25th Aug 2017 !

A post shared by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on

इस पोस्टर में सिद्धार्थ अपनी ऑहस्क्रीन लेडी लव जैकलीन फर्नांडीस के साथ भागते नजर आ रहे हैं. देखने से ये एक डेंजरस सीन लग रहा है. सिद्धार्थ की शर्ट पर खून भी नजर आ रहा है. फिलहाल ये फिल्म लाइमलाइट से दूर है.

 
 
अभी तक ‌फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज कर चुके हैं. पहले खबर थी कि ये फिल्म ऋतिक रोशन की फिल्म ‘बैंग-बैंग’ का रीमेक है. लेकिन बाद में इसे अफवाह बताया गया. बता दें कि सिद्धार्थ आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘आशिकी 3’ में भी नजर आएंगे. वहीं जैकलीन वरुण धवन के साथ जुड़वा 2 में दिखाई देंगी. 

Tags

Advertisement