Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर ऐसा क्या हुआ जो शिल्पा शेट्टी एक्टिंग के बजाय इन दिनों कर रही हैं ‘तीरंदाजी’

आखिर ऐसा क्या हुआ जो शिल्पा शेट्टी एक्टिंग के बजाय इन दिनों कर रही हैं ‘तीरंदाजी’

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. इस दौरान वो अपने हर खास पल को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. शिल्पा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो तीरंदाजी करते नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने बहुत ही खूबसूरत लाइन लिखी हैं.

Advertisement
  • June 24, 2017 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक्टिंग में ट्राई करने के बजाय एक नया शौक पाल ली हैं. आप कुछ और सोचो इससे पहले हम आपको बता दें कि ये कोई ऐसा शौक नहीं बल्कि ‘तीरंदाजी’ का शौक है.
 
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. इस दौरान वो अपने हर खास पल को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. शिल्पा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो तीरंदाजी करते नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने बहुत ही खूबसूरत लाइन लिखी हैं.
 
 
 

Archery lessons made me realise,An arrow can only be shot by pulling it backwards.When u get pulled backwards in life with difficulties just remember life is going to launch u into better opportunities and greater achievements, just stay focussed and aim Great session and so much fun, so wanna do more of this..Born in the wrong age/period ya.. I would’ve been a fab warrio#londondiaries #centreparcs #archery #warrior #staypositive #staystrong #aim

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

 

 

उन्होंने लिखा, ‘तीरंदाजी सीखते वक्त मैंने महसूस किया कि तीर को तभी मारा जा सकता है जब उसे पीछे की ओर खींचा जाए. जब लगे की लाइफ में परेशानियां बढ़ रही हैं जिस वजह से आप पीछे हो रहे हैं तो याद रखिए जिंदगी आपके लिए आगे बहुत कुछ अच्छा ला रही है. बस फोकस करें, लक्ष्य बनाएं और मजे करें. तो आप चाहते हैं मैं ये और करुं…गलत पीरियड में पैदा हो गई. मैं एक अच्छी योद्धा बन सकती थी.’
 

पत्नी के साथ घर में नहीं बल्कि होटल में रात गुजार रहे हैं शाहिद कपूर !

इसके अलावा उन्होंने साइकिल चलाते हुए भी वीडियो शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैं ये 24 साल बाद कर रही हूं. लेकिन वो कहते है ना कि अगर एक बार आपने साइकिल चलाना और तैरना सीख लिया तो कभी भूलते नहीं, अब मुझे ये बात समझ आ रही है.’
 

Tags

Advertisement