मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसों में से एक हैं लेकिन इतना बिजी सैड्यूल होने के बावजूद भी वो अपनी बेटी आराध्या से कभी अलग नहीं होती. ऐश्वर्या की बेटी आराध्या हमेशा उनके साथ ही रहती है चाहे वो कोई अवॉर्ड फंक्शन हो, पार्टी हो या फिर फिल्म का सेट.
ऐश्वर्या अपनी बेटी से बहुत प्यार करती हैं तभी इतने बिजी होने के बाद भी आराध्या के साथ टाइट स्पेंड करने का तरीका ढूंढ़ लेती हैं. दरअसल, आराध्या के पिता यानि जूनियर बच्चन इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं.
अभिषेक बच्चन ने अपने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ मस्ता भरा क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ झूला झूलती दिखाई दे रही हैं. जिसके कैप्सन में उन्होंने लिखा हैप्पीनेस….