Advertisement

‘झुमरी तलैया’ के रहने वाले हैं रणबीर कपूर !

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर 'झुमरी तलैया' के रहने वाले हैं. अब आप सोचेंगे ऐसा है क्या तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है बल्कि रणबीर और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' का तीसरा गाना का नाम 'झुमरी तलैया' है.

Advertisement
  • June 23, 2017 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ‘झुमरी तलैया’ के रहने वाले हैं. अब आप सोचेंगे ऐसा है क्या तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है बल्कि रणबीर और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का तीसरा गाना का नाम ‘झुमरी तलैया’ है. 
 
इस गाने में रणबीर कहते हैं कि ‘मेरा गांव झुमरी तलैया है और कैटरीना को कहते हैं तेरा गांव शायद ‘टिंबक टू’. अगर किस्मत में मिलना होगा तो हम जरूर मिलेंगे’. इस गाने में रणबीर और कैटरीना इसमें काफी क्यूट लग रहे हैं.

 

म्‍यूजिक डायरेक्‍टर प्रीतम के संगीत से सजी इस फिल्‍म के इस गाने को गायक अरजीत सिंह और मोहन कनन ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को नीलेश मिश्रा ने लिखा है. इससे पहले आये फिल्‍म के दो गानों, ‘दिल उल्‍लू का पट्ठा’ और ‘गलती से मिस्‍टेक’ को लोग काफी पसंद कर रहें है.
 
 
ब्रेकअप के बाद कैटरीना और रणबीर की केमिस्‍ट्री तो इस फिल्‍म के लिए एक्‍साइटमेंट पैदा कर ही रही है, लेकिन इस फिल्‍म की लोकेशन्‍स और जग्‍गा की अनोखी दुनिया देखने का भी लोगों को खासा इंतजार है.
 
 
 
बता दें कि निर्देशक अनुराग बासु की इस फिल्‍म में एक्‍टर गोविंदा कैमियो करते नजर आएंगे. यूं तो यह बात अभी तक सामने नहीं आई थी, लेकिन अब हम आपके सामने गोविंदा का इस फिल्‍म में नजर आने वाला पहला लुक लेकर आ रहे हैं. कैटरीना और रणबीर कपूर की तरह ही गोविंदा भी इस फिल्‍म में काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं.
 
 
अनुराग बसु निर्देशित, डिज़नी और पिक्चर शुरू प्रोडक्शन की जग्गा जासूस 14 जुलाई 2017 को रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म के सुपरहिट होने की उम्‍मीद कर रहे रणबीर कपूर इस फिल्‍म से प्रोड्यूसर भी बन रहे हैं. ‘जग्‍गा जासूस’ के लिए रणबीर-कैटरीना के फैन्‍स को लंबा इंतजार करना पड़ा है क्‍योंकि यह फिल्‍म 3 सालों के लंबे समय के बाद रिलीज हो रही है.

Tags

Advertisement