मुंबई: 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की प्रॉब्लम कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक जमाने में बॉलीवुड की तीनों खानों के साथ काम करने वाली ममता को आज भगोड़ा साबित करते हुए, उनके घर पर नारकोटिक्स विभाग ने नोटिस चिपका दिया है. साथ ही ममता के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए इस मामले में 10 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया है.
बता दें कि 2000 करोड़ के ड्रग्स केस में अदालत ने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को भगोड़ा घोषित किया है. इस मामले में अदालत द्वारा ग़ैर ज़मानती वारंट जारी होने के बाद ममता की तरफ़ से कोई जवाब नहीं मिलने पर ठाणे क्राइम ब्रांच ने ममता के फ़रार होने की सूचना दी. बता दें कि ममता और उनके कथित पति विकी गोस्वामी पर ‘इफेड्रिन’ नाम की ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप है.
इन सूचना प्रसंगों पर कार्रवाई करते हुए अदालत नें ममता को भगोड़ा घोषित किया और उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी किया. इस नोटिस को ठाणे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने ममता के यारी रोड स्थित घर और सार्वजनिक जगहों पर चिपकाया गया है.
पुलिस की जानकारी के अनुसार ममता को अदालत के सामने हाज़िर होने के लिए 30 दिन की मोहलत दी गई है. अगर ममता फिर भी हाज़िर नहीं होती तो आगे अदालत ममता की संपत्ति ज़ब्त कर सकती है, और उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर सकती है.